लक्सर कोतवाली मोड़ के समीप लक्सर–रुड़की रोड पर नवनिर्मित सर्वोदय हॉस्पिटल का भव्य शुभारंभ नगर पालिका अध्यक्ष संजीव कुमार उर्फ नीटू द्वारा फीता काटकर किया गया। उद्घाटन समारोह में क्षेत्र के गणमान्य नागरिकों, सामाजिक कार्यकर्ताओं और स्थानीय लोगों की बड़ी संख्या में सहभागिता रही।

सर्वोदय हॉस्पिटल का संचालन अनुभवी चिकित्सक डॉ. रोहित कुमार, डॉ. अरविंद कुमार एवं डॉ. नीरज कुमार द्वारा किया जाएगा। शुभारंभ के अवसर पर अस्पताल परिसर में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन भी किया गया, जिसमें लोगों ने उत्साहपूर्वक भाग लेते हुए रक्तदान किया।
चिकित्सकों ने बताया कि सर्वोदय हॉस्पिटल में आधुनिक जांच, उपचार एवं आपातकालीन चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी, जिससे लक्सर एवं आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों को बेहतर इलाज के लिए बाहर नहीं जाना पड़ेगा। अस्पताल का मुख्य उद्देश्य क्षेत्रवासियों को सुलभ, गुणवत्तापूर्ण एवं किफायती स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराना है, विशेषकर गरीब और जरूरतमंद वर्ग की सेवा को प्राथमिकता दी जाएगी।
नगर पालिका अध्यक्ष संजीव कुमार उर्फ नीटू ने अपने संबोधन में कहा कि सर्वोदय हॉस्पिटल का शुभारंभ लक्सर क्षेत्र के लिए एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है। इससे स्थानीय लोगों को समय पर उपचार, बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं और आपात स्थिति में त्वरित सहायता मिल सकेगी।
उद्घाटन समारोह में संदीप चौधरी बसेड़ी, पंकज गोयल, सचिन सेठपुर, आदेश चौधरी सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। सर्वोदय हॉस्पिटल के शुरू होने से क्षेत्र में स्वास्थ्य सेवाओं के विस्तार को लेकर नई उम्मीद और विश्वास पैदा हुआ है।