लक्सर। खानपुर–गोवर्धनपुर (लक्सर) हाईवे पर हुए एक दर्दनाक सड़क हादसे में प्रहलादपुर गांव निवासी किशोर अंशुमान की मौत हो गई। हादसे की खबर मिलते ही गांव में कोहराम मच गया। परिजनों पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है और पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, अंशुमान किसी काम से हाईवे से गुजर रहा था। इसी दौरान तेज रफ्तार से आ रहे एक वाहन ने उसे टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि अंशुमान गंभीर रूप से घायल होकर सड़क पर गिर पड़ा। आसपास मौजूद लोगों ने तत्काल परिजनों को सूचना दी और घायल किशोर को आनन-फानन में नजदीकी अस्पताल पहुंचाया गया।
अस्पताल में चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद अंशुमान की हालत को नाजुक बताते हुए उसे मृत घोषित कर दिया। देर रात जैसे ही यह खबर गांव पहुंची, परिजनों में कोहराम मच गया। माता-पिता और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। अस्पताल में भी शोक का माहौल बना रहा, जहां सैकड़ों ग्रामीण पहुंच गए।
अंशुमान की असमय मौत से पूरे प्रहलादपुर गांव में मातम पसरा हुआ है। हर आंख नम है। ग्रामीण शोक संतप्त परिवार को सांत्वना देने के लिए उनके घर पहुंच रहे हैं। लोगों का कहना है कि खानपुर–लक्सर हाईवे पर तेज रफ्तार वाहनों और भारी ट्रकों की आवाजाही लगातार बढ़ रही है, जिससे आए दिन हादसे हो रहे हैं।
ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि हाईवे पर गति सीमा का सख्ती से पालन कराया जाए, स्पीड ब्रेकर लगाए जाएं और भारी वाहनों पर नियंत्रण किया जाए, ताकि भविष्य में इस तरह की दर्दनाक घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।
सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंची और आवश्यक कानूनी कार्रवाई करते हुए मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि हादसे के कारणों की जांच की जा रही है और दोषी वाहन चालक के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
यह हादसा एक बार फिर सड़क सुरक्षा, तेज रफ्तार और यातायात नियमों के पालन को लेकर गंभीर सवाल खड़े करता है।