लक्सर।उत्तराखंड सरकार की महत्वाकांक्षी पहल जन-जन की सरकार, जन-जन के द्वार अभियान के तहत विकासखंड लक्सर के ग्राम महतोली में बहुउद्देशीय शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का मुख्य उद्देश्य ग्रामीणों को उनके गांव में ही प्रशासनिक सेवाएं उपलब्ध कराना और जनसमस्याओं का त्वरित समाधान करना रहा।
शिविर में मुख्य अतिथि राज्य मंत्री शोभाराम प्रजापति एवं विशिष्ट अतिथि पूर्व विधायक संजय गुप्ता मौजूद रहे। कार्यक्रम में बी.डी.ओ. लक्सर प्रवीण भट्ट, उप जिलाधिकारी लक्सर सौरभ असवाल सहित 28 विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे। अधिकारियों द्वारा अलग-अलग विभागीय काउंटर लगाकर ग्रामीणों की समस्याएं सुनी गईं।

शिविर के दौरान कुल 30 शिकायतें प्राप्त हुई। इनमें अधिकांश शिकायतें राशन कार्ड, स्वामित्व योजना, पेंशन,आवास,एवं अन्य जनकल्याणकारी योजनाओं से संबंधित रहीं। संबंधित विभागों के अधिकारियों ने कई शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण कर दिया, जबकि शेष मामलों के शीघ्र समाधान के लिए संबंधित अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए गए है ।
मुख्य अतिथि राज्य मंत्री शोभाराम प्रजापति ने कहा कि सरकार की प्राथमिकता है कि आमजन की समस्याओं का समाधान उनके द्वार पर ही हो। उन्होंने कहा कि इस अभियान के माध्यम से शासन और जनता के बीच की दूरी कम हुई है और ग्रामीणों को सीधे लाभ मिल रहा है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि जनसमस्याओं के निस्तारण में किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरती जाए।
पूर्व विधायक संजय गुप्ता ने कहा कि इस तरह के शिविर ग्रामीण क्षेत्रों के लिए बेहद उपयोगी हैं, क्योंकि इससे लोगों को समय और धन दोनों की बचत होती है। उन्होंने प्रशासन की इस पहल की सराहना की।
उप जिलाधिकारी लक्सर सौरभ असवाल ने बताया कि शिविर में प्राप्त सभी शिकायतों को गंभीरता से लिया गया है और जिनका निस्तारण मौके पर संभव नहीं हो सका, उन्हें समयबद्ध तरीके से हल किया जाएगा। शिविर में बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने पहुंचकर अपनी समस्याएं रखीं। प्रशासन द्वारा गांव में ही समाधान मिलने से ग्रामीणों में संतोष और खुशी देखने को मिली। ग्रामीणों ने भविष्य में भी ऐसे शिविर आयोजित करने की मांग की। इस विशेष मौके पर युवराज प्रधान पति, एडवोकेट रोहित कुमार,मनोज कुमार, राजू,मुनेश कुमार, विनोद कुमार सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।