लक्सर।पूर्व विधायक संजय गुप्ता ने ग्राम टांडा महतोली स्थित राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय में अध्ययनरत बच्चों को स्कूल बैग वितरित किए। इस अवसर पर उन्होंने बच्चों से संवाद करते हुए उन्हें रोजाना स्कूल आने, मन लगाकर पढ़ाई करने और शिक्षा को अपने जीवन का मजबूत आधार बनाने के लिए प्रेरित किया।

संजय गुप्ता ने कहा कि शिक्षा ही समाज को आगे बढ़ाने का सबसे मजबूत माध्यम है। आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के बच्चों को यदि समय पर आवश्यक शैक्षिक सामग्री उपलब्ध हो जाए तो वे भी बेहतर प्रदर्शन कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि बच्चों को सुविधाएं देना समाज की सामूहिक जिम्मेदारी है।
पूर्व विधायक द्वारा किए गए इस सराहनीय कार्य की विद्यालय के शिक्षकों और स्थानीय नागरिकों ने खुले दिल से प्रशंसा की। शिक्षकों ने कहा कि इस तरह की पहल से बच्चों में पढ़ाई के प्रति उत्साह बढ़ता है और नियमित उपस्थिति भी बेहतर होती है।
उल्लेखनीय है कि इससे पूर्व भी संजय गुप्ता द्वारा क्षेत्र के विभिन्न सरकारी विद्यालयों में पाठ्य सामग्री, स्कूल बैग एवं अन्य शैक्षणिक संसाधनों का वितरण किया जा चुका है। उनकी इस पहल को सामाजिक सरोकार से जुड़ा कदम बताया जा रहा है।
इस अवसर पर सामाजिक कार्यकर्ता मुनेश कुमार, मोनू सैनी, रोहित कुमार सहित विद्यालय का स्टाफ व ग्रामीण उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंत में बच्चों के चेहरों पर खुशी और उत्साह साफ नजर आया।