लक्सर ओवरब्रिज पर गोलियों की तड़तड़ाहट, पेशी पर जा रहे अभियु

लक्सर कोर्ट में पेशी के लिए ले जाए जा रहे अभियुक्त पर दिनदहाड़े हुई फायरिंग से पूरे इलाके में दहशत फैल गई। लक्सर ओवरब्रिज पर जाम के दौरान अज्ञात हमलावरों ने पुलिस अभिरक्षा में चल रहे अभियुक्त विनय त्यागी पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसा दीं। गोलियां लगने से अभियुक्त लहूलुहान होकर गिर पड़ा। गंभीर हालत में उसे आनन-फानन में अस्पताल पहुंचाया गया, जहां से डॉक्टरों ने हायर सेंटर रेफर कर दिया।


प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक ओवरब्रिज पर अचानक गोलियों की आवाज गूंज उठी, जिससे अफरा-तफरी मच गई। बताया जा रहा है कि जैसे ही पुलिस वाहन जाम में फंसा, पहले से घात लगाए बैठे बदमाशों ने हमला बोल दिया और फायरिंग करते हुए फरार हो गए। वारदात के बाद मौके पर भगदड़ जैसे हालात बन गए।


एसपी देहात ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि मामला बेहद गंभीर है। जिलेभर में नाकेबंदी कर चेकिंग अभियान तेज कर दिया गया है। हमलावरों की धरपकड़ के लिए कई टीमें गठित कर दी गई हैं और आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है।


पुलिस सूत्रों के अनुसार अभियुक्त विनय त्यागी के खिलाफ पहले से कई आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं और उसी सिलसिले में उसकी कोर्ट में पेशी तय थी। पुलिस कस्टडी में दिनदहाड़े हुई इस फायरिंग ने कानून-व्यवस्था और सुरक्षा इंतजामों पर बड़े सवाल खड़े कर दिए हैं। पूरे मामले की जांच तेजी से की जा रही है।

Share.

Leave A Reply

Exit mobile version