लक्सर गोलीकांड की निष्पक्ष जांच के लिए SIT गठित, CO सिटी के

हरिद्वार।लक्सर क्षेत्र में हाल ही में सामने आए गंभीर गोलीकांड प्रकरण को लेकर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार ने बड़ा कदम उठाया है। मामले की निष्पक्ष, पारदर्शी और तथ्यपरक जांच सुनिश्चित करने के उद्देश्य से तत्काल प्रभाव से विशेष जांच टीम (SIT) का गठन किया गया है। एसएसपी हरिद्वार ने स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि जांच में किसी भी स्तर पर लापरवाही या पक्षपात बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
एसएसपी हरिद्वार के आदेशानुसार गठित SIT की कमान क्षेत्राधिकारी नगर (हरिद्वार) एस.एस. नेगी को सौंपी गई है। उनके नेतृत्व में टीम घटना से जुड़े प्रत्येक पहलू की गहनता से जांच करेगी। इसमें घटना के पीछे के कारण, घटनास्थल की परिस्थितियां, फायरिंग में प्रयुक्त हथियार, आरोपियों की भूमिका, प्रत्यक्षदर्शियों के बयान तथा सीसीटीवी फुटेज समेत सभी तकनीकी और भौतिक साक्ष्यों की बारीकी से जांच की जाएगी।


पुलिस अधिकारियों के अनुसार SIT टीम घटना से पहले और बाद की पूरी टाइमलाइन तैयार करेगी। साथ ही यह भी जांच की जाएगी कि फायरिंग की घटना किन परिस्थितियों में हुई और इसमें किसी प्रकार की साजिश या पूर्व नियोजित योजना तो शामिल नहीं थी। जरूरत पड़ने पर फोरेंसिक रिपोर्ट और कॉल डिटेल रिकॉर्ड (CDR) का भी विश्लेषण किया जाएगा।
एसएसपी हरिद्वार ने SIT को समयबद्ध तरीके से जांच पूरी कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं, ताकि मामले में शीघ्र न्यायिक प्रक्रिया को आगे बढ़ाया जा सके। पुलिस प्रशासन ने यह भी दोहराया कि आम जनता के विश्वास को बनाए रखने के लिए जांच पूरी तरह पारदर्शी रखी जाएगी।
SIT में शामिल अधिकारी
एसआई मनोज नौटियाल, थानाध्यक्ष पथरी
एसआई अंकुर शर्मा, थानाध्यक्ष बहादराबाद
एसआई विपिन कुमार, कोतवाली लक्सर
हेड कांस्टेबल विनोद कुंडलिया, कोतवाली लक्सर
कांस्टेबल महिपाल, CIU यूनिट रुड़की
पुलिस विभाग ने जनता से अपील की है कि यदि किसी व्यक्ति के पास इस घटना से संबंधित कोई भी महत्वपूर्ण जानकारी या साक्ष्य हों, तो वे पुलिस के साथ साझा करें

Share.

Leave A Reply

Exit mobile version