श्री गुरु तेग बहादुर जी के बलिदान को समर्पित पंचवे महान नगर

लक्सर नगर पालिका क्षेत्र में श्री गुरु गोबिन्द सिंह जी महाराज के प्रकाश पर्व एवं श्री गुरु तेग बहादुर साहिब जी की 350वीं शहीदी शताब्दी के अवसर पर पंचवे महान नगर कीर्तन का आयोजन श्रद्धा और भक्ति भाव के साथ किया गया। इस पावन अवसर पर लक्सर विधायक मोहम्मद शहजाद एवं नगर पालिका अध्यक्ष संजीव कुमार उर्फ नीटू ने नगर कीर्तन में पधारी समस्त सिख संगत का फूल-मालाओं से भव्य स्वागत एवं अभिनंदन किया।


नगर कीर्तन पंच प्यारों की अगुवाई में श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी की सुसज्जित पालकी के साथ नगर के प्रमुख मार्गों से निकाला गया। शबद-कीर्तन, गुरुवाणी और “जो बोले सो निहाल, सत श्री अकाल” के जयकारों से पूरा नगर गुरुमय हो उठा। जगह-जगह श्रद्धालुओं ने पुष्प वर्षा कर नगर कीर्तन का स्वागत किया।


इस अवसर पर विधायक मोहम्मद शहजाद ने गुरु गोबिन्द सिंह जी के चारों साहिबजादों की शहादत एवं श्री गुरु तेग बहादुर साहिब जी के महान बलिदान को नमन करते हुए कहा कि गुरु साहिबान का त्याग और बलिदान देश की एकता, अखंडता और धार्मिक स्वतंत्रता की मिसाल है। उन्होंने कहा कि ऐसे धार्मिक आयोजन समाज में भाईचारे, सौहार्द और आपसी सद्भाव को मजबूत करते हैं।


विधायक मोहम्मद शहजाद के सहयोग से नगर कीर्तन के दौरान सेवा कार्य भी किए गए। संगत एवं श्रद्धालुओं के लिए भंडारे का आयोजन किया गया, जिसमें सभी वर्गों के लोगों ने सहभागिता की।
पंचवे महान नगर कीर्तन के माध्यम से लक्सर क्षेत्र में धार्मिक आस्था के साथ-साथ सामाजिक समरसता और एकता का संदेश दिया गया। कार्यक्रम में विधायक मोहम्मद शहजाद की सक्रिय सहभागिता को लोगों ने सराहा।

Share.

Leave A Reply

Exit mobile version