मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने चयनित लाभार्थियों को बांटे चेक, उपकरण व लक्सर में करोड़ो की योजनाओं का किया लोकार्पण -

लक्सर/ लक्सर में आज मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने लाभार्थी सम्मान समारोह कार्यक्रम में प्रतिभा किया। इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री द्वारा जन कल्याणकारी योजनाओं के लाभार्थियों से सीधा संवाद किया गया। इस दौरान कार्यक्रम में हजारों की संख्या में महिला व पुरष शामिल हुए। कार्यक्रम में पूर्व कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक, रानीपुर विधायक आदेश चौहान, प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट, व सांसद डॉक्टर रमेश पोखरियाल निशंक भी मौजूद रहे। इस दौरान कई तरह के स्टाल लगाए गए और सभी विभागीय अधिकारियों द्वारा योजनाओं की जानकारी भी दी गई। सुरक्षा के सभी पुख्ता बंदोबस्त किए गए लक्सर में चप्पे चप्पे पर पुलिस तैनात की गई सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त की गई। उत्तराखंड मुख्यमंत्री द्वारा कई लाभार्थियों को आवास की चाबी लक्ष्मी किट व कई योजनाओं से लाभान्वित किया गया। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी पूर्व में रही सरकारों पर जमकर बरसे उन्होंने कहा कि पूर्व में सरकारे अपने चहेतों को लाभ पहुंचाने के लिये योजनाएं बनाती थी और गरीब मजदूर योजनाओं से वंचित रहता थाम आज हर गरीब को सभी सरकारी योजनाओं का लाभ मिलता है। आज देश में गरीब कल्याण,महिला कल्याण, युवा उत्थान एवं किसान सम्मान का नया अध्याय लिखा जा रहा है। गांव-गांव में बिजली पहुंचाई, हर घर नल से जल पहुंच रहा है। करोड़ों लोगों के लिए आयुष्मान योजना और जन औषधि केंद्र वरदान साबित हो रहा है। इनके अलावा उन्होंने ने कहा कि रेल,सड़क,एयरपोर्ट,शिक्षण संस्थान,तकनीक केंद्र, सीमा सुरक्षा,अंतर्राष्ट्रीय रिश्ते हर मामले में भारत आगे बढ़ रहा है। यह देशवासियों के आशा और आशीर्वाद से ही संभव हो पाया है। बीते 10 वर्ष न सिर्फ देश के सर्वांगीण विकास के रहे हैं बल्कि ये आपके हम पर विश्वास के भी रहे है। मुझे पूरा विश्वास है कि आगे भी मुझे आपका आशीर्वाद और प्यार मिलता रहेगा ताकि मैं और तीव्र गति और ऊर्जा से आपकी सेवा करते हुए विकसित और सशक्त नए भारत के सपने को पूरा कर सकूँ।

Share.

Leave A Reply

Exit mobile version