हरिद्वार ग्रामीण विधायक अनुपमा रावत ने नमाजियों को दी ईद

हरिद्वार ग्रमीण। ईद के मौके पर हरिद्वार ग्रामीण विधायक अनुपमा रावत ने अपने समर्थकों के साथ दर्जनों गांवों का भ्रमण कर मुस्लिम भाईयों को ईद की बधाई देने पहुंची अपने क्षेत्र के दर्जनों गांवों का दौरा कर ईद की बधाई दी।

बृहस्पतिवार को धनपुरा, घिससुपुरा,सराय, इक्कड़ कलां, इक्कड़ खुर्द, पदार्था, नसीर पुर कलां समेत मुस्लिम बहुल्य गांवों में विधायक अनुपमा रावत ने ईद उल फितर की मुबारकबाद देने पहुंचे।

विधायक अनुपमा रावत को अपने घर में देखकर ग्रामीणों ने खुशी का इजहार किया। और एक दूसरे से गले से गले मिल कर बधाई दी। विधायक अनुपमा रावत ने मुस्लिम भाई को कहा ईद आपसी भाईचारा का त्योहार है। इससे आपसी सौहार्द का संदेश समाज में जाता है।”आपसी भाई-चारे, सौहार्द्र और अमन के त्यौहार ‘ईद-उल-फितर’ की प्रदेशवासियों को मुबारकबाद।

यह त्यौहार ऊंच-नीच, छोटे-बडे़ का भेदभाव भुलाकर परस्पर प्रेम, भाईचारा और सौहार्द्र बढ़ाने का पैगाम देता है। हम सब इस अवसर पर प्रदेश की तरक्की, खुशहाली और अमन-चैन की दुआ करते हैं।”इस मौके पर इरशाद अली, मुकर्रम अंसारी, प्रधान ग़ालिब, इमरान मियाँ, गुलशन अंसारी, आदि मौजूद रहे।

Share.

Leave A Reply

Exit mobile version