ईद उल अजहा पर शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए नगर पंचायत


लक्सर। ईद उल अजहा (बकरीद) को लेकर पुलिस ने मौजिज लोगों के साथ नगर पंचायत सुल्तानपुर आदमपुर कार्यालय में शांति व्यवस्था को लेकर बैठक की।

पुलिस ने नगर वासियों को बकरीद को शांति पूर्वक व भाईचारे से मनाने की अपील की। रविवार को नगर पंचायत सुल्तानपुर आदमपुर कार्यालय में बकरीद के त्योहार पर नगर पंचायत सुल्तानपुर आदमपुर व गांव मोहम्मदपुर कुन्हारी के ग्राम प्रधान व मौजिज लोगों को बुलाया गया।

एस.आई रंजीत नौटियाल चौकी सुल्तानपुर आदमपुर ने कहा कि पशुओं की कुर्बानी करने के दौरान आप सभी मौजिज व्यक्ति से कहा कि खुले में कुर्बानी ना करे।मांस को लाते व ले जाते समय ढककर ले जाने के निर्देश दिए। ताकि दूसरे समुदाय के लोगों को इससे परेशानी न हो सके। एस.आई रंजीत नौटियाल ने कहा कि कुर्बानी के दौरान कुर्बानी के बाद बचे अवशेषों को जमीन में गड्डा खोदकर दबाया जाये। प्रधान पति मोहम्मद शादाब ने कहा कि कुर्बानी करते समय दूसरे समुदाय की भावनाओं का भी ख्याल रखा जाए।कुर्बानी के बचे हुए अवशेषों को गड्ढे में दबाया जाए तथा सड़क पर कुर्बानी के अवशेष ना फेंके दूसरे समाज की भावनाओं का भी खयाल करें उन्होंने कहा कि किसी भी तरह की मोबाइल वीडियो किसी भी सूरत में नहीं बननी चाहिए । इस दौरान मो शादाब, कमरुद्दीन चेयरमैन,दिलशाद पनती,रामलाल, अहसान अली,समीर, जावेद,अब्दुल समद, आजम अली,कुर्बान अली आदि मौजूद रहे।

Share.

Leave A Reply

Exit mobile version