मंगलौर उपचुनाव में तीसरे राउंड में भी काजी निजामुद्दीन की

देवभूमि गंगा:- मंगलौर उपचुनाव में चौथे राउंड की मतगणना समाप्त हो गई। जिसमे कांग्रेस प्रत्याशी काजी निजामुद्दीन ने बढ़त बनाए हुए हैं। वही बसपा प्रत्याशी के उबेदुर्रहमान दूसरे नंबर पर चल रहे हैं। जबकि भाजपा के प्रत्याशी करतार सिंह भड़ाना तीसरे नंबर पर हैं। वही सुरक्षा के लिहाज से मतगणना स्थल पर भारी पुलिस फोर्स तैनात किया गया है

मतगणना का चौथे राउंड……

प्रत्याशी को मिले वोट-

कांग्रेस के काजी निजामुद्दीन को मिले 16696 वोट।

बसपा के उबेदुर्रहमान को मिले 11798 वोट।

भाजपा के करतार सिंह भड़ाना को मिले 7630वोट।

कांग्रेस के काजी निजामुद्दीन – 4898 वोटो से आगे।

Leave A Reply

Exit mobile version