ईद मिलादुन्नबी की तैयारियों को लेकर आजम भारती ने अपनी टीम के

लक्सर क्षेत्र नगर पंचायत सुलतानपुर आदमपुर में आगामी दिनों में आयोजित होने वाले ईद मिलादुन्नबी कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर शुक्रवार को युवा टीम आजम भारती की विशेष बैठक अपने आवास पर टीम के सदर आजम भारती के सानिध्य में हुई। बैठक में ईद मिलादुन्नबी महापर्व व जुलूस ए मोहम्मदी हर्षोल्लास के साथ मनाने का निर्णय लिया।


युवा टीम आजम भारती के सदर आजम भारती ने मोमीन भाइयों से अपील करते हुए कहा कि पैगंबर की अजमत शान में सुल्तानपुर आदमपुर मुस्लिम समाज बढ़ चढ़ कर हिस्सा ले। और जुलूस ए मोहम्मदी को अमन और शांति के साथ मनाने की अपील करते हुए कहा कि ईद मिलाद के पर्व पर युवाओं में नशा मुक्ति का संकल्प लेने, सामाजिक कुरीतियों को समाप्त कर आपसी भाइचारे का पैगाम देने की बात कही,और लंगर की भी व्यवस्था रहेगी।


इस अवसर पर युवा टीम आजम भारती के जावेद चौधरी,मो दानिश,आमिर खान ठेकेदार,मो अब्दुल्ला, मोहम्मद खालिद नूर,मो शोएब, मुनव्वर कुरैशी, मो जीशान,मो साजेब मलिक, मो गुलनवाज, वाजिद अली आदि लोग शामिल रहे।

Share.

Leave A Reply

Exit mobile version