सुल्तानपुर आदमपुर में कल सजेगी देश-दुनिया के शायरों की महफिल

लक्सर/जनपद हरिद्वार को कहा जाता है कि यहां की हवाओं में मोहब्बत की खुशबू बहती है।यहां की मिट्टी हिंदी और उर्दू की साझी विरासत की गवाह रही है। एक से बढ़ कर एक कलमकार यहां हुए हैं।यही कारण है कि देश-दुनिया के नामचीन शायर और कवियत्री मोहब्बत की इस धरती की ओर खींचे चले आ रहे हैं।


मौका है देश के अमर शहीदों की याद में हाजी एडवोकेट जावेद अली की टीम की ओर से मुशायरा का कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है।जिसका आयोजन अड्डे वाली मस्जिद के पीछे जावेद कॉलोनी सुलतानपुर आदमपुर में 19 अक्टूबर को होने वाला है। इसमें जनपद हरिद्वार समेत काफी सख्या लोग इस मुशायरे में शरीक होने जा रहे हैं।

हाजी एडवोकेट जावेद अली टीम के संस्थापक ने बताया कि सुल्तानपुर आदमपुर में इस तरह के कार्यक्रम का आयोजन काफी समय के बाद हो रहा है।जिसमे देश के अमर शहीदों को याद किया जायेगा।और शाम सात बजे से रात 11 बजे तक गीत, शायरी और गजलों की महफिल सजेगी।

Share.

Leave A Reply

Exit mobile version