नगर पंचायत सुल्तानपुर आदमपुर में ऑल इंडिया मुशायरा सम्मेलन का हुआ आयोजन -

लक्सर। नगर पंचायत सुल्तानपुर आदमपुर के अड्डे वाली मस्जिद के पीछे स्थित कालोनी में शनिवार की रात को ऑल इंडिया मुशायरा सम्मेलन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की सदारत हाजी तस्लीम अहमद पूर्व विधायक ने की निज़ामत फारुकी ने किया। मुशायरे में देश के नामचीन कवियों शायरों ने देर रात तक अपने शायरों व कविताओं से समा बांधा।


आयोजन के मुख्य अतिथि हाजी एडवोकेट जावेद अली,अतहर हसन राही ने फीता काटकर कार्यक्रम का उद्घाटन किया। विशिष्ट अतिथि के तौर पर आजाद अली, विजय कुमार IPS, सोशल मीडिया स्टार मो कैफ, के साथ पूर्व विधायक हाजी तस्लीम अहमद शामिल रहे।

मुशायरा का आगाज़ रिजवान अली की नात ए पाक से हुआ। शायरा निखत ने देशभक्ति की ग़ज़ल पढ़ी।
इनके अलावा वसीम रामपुरी, फारूक बलरामपुरी,निखत मुरादाबादी व वसीम ने भी अपना कलाम पेश कर श्रोताओं का मन मोह लिया।

इस मौके पर मुशायरा के आयोजन रहमत अली, हफीज नादिर,फैजान अली,शादाब अली,एडवोकेट ताहिर हसन,अजहर राही,सादिक राही,तौसीफ समानी सहित हाजी एडवोकेट जावेद अली पूरी टीम मौजूद रही।

Share.

Leave A Reply

Exit mobile version