नगर पंचायत सुल्तानपुर आदमपुर में आचार संहिता लागू होते ही

लक्सर:जनपद हरिद्वार में सोमवार को आचार संहिता लागू होते ही प्रशासन सक्रिय हो गया।आज नगर पंचायत सुल्तानपुर आदमपुर में आचार संहिता का पालन कराने निकले नगर पंचायत कर्मचारी।जिलाधिकारी हरिद्वार एवं जिला निर्वाचन अधिकारी के निर्देश पर नगर पंचायत के कर्मचारियों के सहयोग से सार्वजनिक स्थलों पर लगे राजनैतिक दलों के पोस्टर एवं बैनर हटवाए। यह कार्रवाई शहर से लेकर कस्बों तक की गई। शाम को आचार संहिता लागू होने के बाद जिले में इसका पालन कराने के लिए जिलाधिकारी हरिद्वार ने तहसीलों के उपजिलाधिकारी एवं पुलिस के अधिकारियों को आचार संहिता का पालन कराने के निर्देश दिए।नगर पंचायत एवं नगर पालिका के कर्मचारियों के साथ शहर से लेकर कस्बों तक लगे राजनैतिक पार्टियों के होर्डिंग, पोस्टर एवं बैनर उतरवाए गए।

Share.

Leave A Reply

Exit mobile version