लक्सर: सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी (एआरटीओ) हरिद्वार लक्सर द्वारा चलाए जा रहे व्यापक चेकिंग अभियान से क्षेत्र में अवैध रूप से वाहन चलाने वालों में खलबली मच गई है। यात्रा सीजन को देखते हुए एआरटीओ मुकेश भारती ने लंढौरा-लक्सर मार्ग पर विशेष निगरानी रखी हुई है।
एआरटीओ ने जानकारी देते हुए बताया कि वर्तमान में यात्रा सीजन होने के कारण लंढौरा से लक्सर की ओर वाहनों का आवागमन बढ़ गया है। यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए परिवहन विभाग लगातार चेकिंग अभियान चला रहा है।
उन्होंने बताया कि आज की कार्रवाई में बिना कागजात के एक वाहन को सीज किया गया है, जबकि 15 अन्य वाहनों का चालान किया गया है। एआरटीओ मुकेश भारती ने वाहन चालकों से अपील की है कि वे अपने वाहनों के सभी कागजात दुरुस्त रखें और सुरक्षित ड्राइविंग करें।उन्होंने यह भी कहा कि कुछ वाहन चालक कागजात, हेलमेट और ड्राइविंग लाइसेंस के बिना वाहन चलाते हैं, जो न केवल कानून का उल्लंघन है बल्कि उनकी सुरक्षा के लिए भी खतरा है। ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।