शुगर मिल से 12 टायरा ट्रक चोरी का लक्सर पुलिस ने किया खुलासा

लक्सर पुलिस ने शुगर मिल से 12 टायरा ट्रक चोरी की घटना का खुलासा करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। चोरी किया गया ट्रक भी बरामद कर लिया गया है। मामले की जानकारी देते हुए प्रभारी निरीक्षक कोतवाली ने बताया कि भनेड़ा जट शामली निवासी सोविन्दर ने 23 अप्रैल 2025 को कोतवाली लक्सर में तहरीर देकर बताया कि उनका 12 टायरा ट्रक लक्सर शुगर मिल से अज्ञात व्यक्ति द्वारा चोरी कर लिया गया। घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने तत्काल जांच शुरू की।पुलिस टीम ने ट्रक चोरी की तहकीकात के लिए ट्रक खड़े किए जाने के स्थान से जाने वाले सभी रास्तों पर पूछताछ की। साथ ही, आसपास और जनपद सीमा से जाने वाले रास्तों पर लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला गया।

पुलिस ने मुखबिर तंत्र को भी सक्रिय किया गया।घटनास्थल के आस पास के सीसीटीवी फुटेज चैक करते हुए चोरी हुए ट्रक के बारे में लक्सर से बिजनौर की तरफ जाते हुए जानकारी प्राप्त की गई जिसमें ट्रक को 02 व्यक्तियों द्वारा चोरी कर ले जाते हुए दिखे।और ये भी जानकारी मिली कि चोरों ने ट्रक की नम्बर प्लेट हटाकर बिना नम्बर के उक्त ट्रक को इस्तेमाल किया जा रहा था।


पुलिस टीम द्वारा लगातार प्रयासों के परिणाम स्वरुप 02 मई 25 को ग्राम कलसिया से बिजनौर की तरफ जाते समय डुमनपुरी से कलसिया जाने वाले तिराहे से ट्रक को बरामद कर एक आरोपी को हिरासत में लिया गया।
पूछताछ में पकड़े गए आरोपित ने अपने एक अन्य साथी के साथ मिलकर ट्रक चोरी करने का जुर्म स्वीकार करते हुए बताया कि दोनों दोस्त थाना जसपुर क्षेत्र व रामपुर उ0प्र0 क्षेत्र से ट्रक चोरी की घटनाओं को अंजाम दे चुके हैं। चोरी किये हुए ट्रकों को इस्तेमाल करने के पश्चात कबाडी को बेच कर धन कमाते थे। फरार आरोपित की तलाश की जा रही है। पुलिस ने आरोपी को नियमानुसार न्यायालय में पेश करने की कार्रवाई की है।

Share.

Leave A Reply

Exit mobile version