लक्सर/ विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत मोहम्मदपुर बुजुर्ग गांव में आज शनिवार को लक्सर बसपा विधायक मो.शहज़ाद सड़क निर्माण कार्य का शुभारंभ करने पहुँचे। जहां ग्रामीणों ने लक्सर विधायक मो. शहज़ाद का फूल मालाएं पहनकर व ढोल नगाड़ों के साथ ज़ोरदार स्वागत किया और बहुजन समाज पार्टी जिंदाबाद के नारे लगाए।
वही जनता के हित व क्षेत्र के विकास के लिए निरंतर कार्य करने वाले लक्सर बसपा विधायक मो. शहजाद ने क्षेत्रवासियों की मांगों और जरूरतों के अनुसार राज्य योजना से स्वीकृत लगभग एक करोड़ 20 लाख रूपये की लागत से बनने वाली सड़क का शुभारंभ किया।
इस सड़क का शुभारंभ बसपा विधायक मो शहजाद ने सम्मानित ग्रामीणों के साथ फीता काटकर किया और इस मौके पर लक्सर नगर पालिका अध्यक्ष संजीव कुमार उर्फ नीटू सहित बहुजन समाज पार्टी के सैकड़ो कार्यकर्ता व गाँव सम्मानित लोग उपस्थित रहे।
इस दौरान उन्होंने मोहम्मदपुर बुजुर्ग गांव के विभिन्न जगहों का दौरा कर आमजनो की समस्याओं को भी सुना और जनता द्वारा दिखाए गए अन्य विकास कार्यो का भी निरीक्षण किया। जिसमे उन्होंने तमाम समस्याओं का समाधान करने के लिए अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए और अन्य कार्यों को जल्द ही कराने का ग्रामीणों को आश्वासन दिया। वही जनता के लोकप्रिय लक्सर बसपा विधायक मो शहजाद ने बताया कि इस इंटरलाकिंग सड़क का निर्माण कार्य मोहम्मदपुर बुजुर्ग गाँव के एक किलोमीटर लंबी बनाई जा रही हैं।
और उन्होंने कहा कि मोहम्मदपुर बुजुर्ग गाँव के हर बिरादरी के ग्रामीण इस खराब सड़क पर चलने के लिए मजबूर थे ग्रामीणों ने मुझे आकर कहा कि इस सड़क पर जो भी मेहमान आते हैं वह तरह-तरह की बात करके ग्रामीणों को ताना देते रहते हैं उन्होंने कहा बगैर भेदभाव के विकास कार्य कराये जा रहे हैं उन्होंने यह भी कहा कि आगे बची हुई सड़क भी मैं आपकी बनवाने का काम करूंगा वही जिला पंचायत सदस्य अंकुश चौधरी ने कहा कि जिस तरह से मेरे आग्रह पर विधायक मो. शहजाद के द्वारा मोहम्मदपुर बुजुर्ग में करीब एक किलोमीटर लम्बी सड़क बनाई जा रही है इसके लिए मैं और मोहम्मदपुर बुजुर्ग गाँव के सभी ग्रामीण विधायक मो. शहजाद का तहे दिल से शुक्रिया अदा करते हैं उन्होंने कहा कि जिस तरह से बड़ी-बड़ी सडके विधायक के द्वारा बगैर भेदभाव के बनवाई जा रही हैं। इस विशेष मौके पर सैकड़ो ग्रामीण मौजूद रहे।