लक्सर विधायक मो. शहजाद के नेतृत्व में डॉ भीमराव अंबेडकर

लक्सर नगर पालिका में स्थित डॉ भीमराव अंबेडकर पार्क के पास प्रस्तावित गौशाला निर्माण की भूमि को अन्य जगह हस्तांतरित करने के लिए चल रहे धरना-प्रदर्शन को लक्सर विधायक मो.शहजाद का नेतृत्व मिला।
बहुजन समाज पार्टी के तत्वावधान में आयोजित इस एकदिवसीय कार्यक्रम में सर्व समाज के लोगों ने भाग लेकर बाबा साहेब के सम्मान में एकजुटता दिखाई।


कार्यक्रम के माध्यम से यह संदेश दिया गया कि डॉ. भीमराव अंबेडकर हम सभी के मान-सम्मान के प्रतीक हैं और उनके स्मारकों के पास किसी भी प्रकार का विवादित निर्माण अस्वीकार्य है।वक्ताओं ने स्पष्ट किया कि बाबा साहेब के सम्मान को ठेस पहुंचाने वाली किसी भी कोशिश को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।प्रदर्शनकारियों की मांग है कि गौशाला का निर्माण किसी अन्य स्थान पर किया जाए, जिससे सामाजिक सौहार्द बना रहे और स्मारक स्थल की गरिमा बनी रहे।बहुजन समाज पार्टी ने घोषणा की जब तक गौशाला निर्माण की भूमि का स्थानांतरण नहीं होता, बसपा पार्टी पूरी मजबूती से आपके के साथ बाबा साहेब के सम्मान में खड़ी रहेगी। लक्सर वासियों ने उप जिलाधिकारी लक्सर को ज्ञापन के माध्यम से ग्राम गुंडाखेडा कलां में निर्मित गौशाला की निम्न बिंदुओं पर जांच की मांग की हैं।

Share.

Leave A Reply

Exit mobile version