लक्सर पुलिस ने लक्सर क्षेत्र से गुम या चोरी हुए 12 मोबाइल को बरामद कर रविवार को उनके असली मालिकों को सौंप दिया गया है। जिससे मोबाइल धारकों में खुशी देखी गई,इस दौरान लोगों ने उत्तराखंड पुलिस को धन्यवाद दिया।
जनता में उत्तराखंड पुलिस के प्रति विश्वास बढ़ा इस मौके पर एक मोबाइल धारको ने बताया कि उसका मोबाइल गिर गया था। जिसकी शिकायत उन्होंने थाने में दर्ज कराई थी।फिर अचानक पुलिस की ओर से फोन कर यह बताया गया कि उनका मोबाइल मिल गया है।अपने मोबाइल का प्रमाण लेकर आ जाएं और अपना मोबाइल ले जाय।यह बात सुनने के बाद काफी खुशी महसूस हुई। उन्होंने कहा कि ऐसे कार्य से जनता का पुलिस प्रशासन पर विश्वास बढ़ा है। उन्हें उम्मीद नहीं थी कि उनका खोया हुआ मोबाइल मिल सकता है।
वहीं मौके पर प्रभारी निरीक्षक कोतवाली राजीव रौथाण ने बताया कि पुलिस मुख्यालय स्थल से मोबाइल फोन चोरी/खोने पर बरामदगी के लिए सी0ई0आई0आर0 पोर्टल का गठन किया गया हैं।जिसके द्वारा खोये हुये 12 मोबाइल फोन जिसकी की किमत 1,84100 को सी0ई0आई0आर0 पोर्टल पर सर्चिगं हेतु लगाकर लोकेशन/यूजर आई0डी0 कि जानकारी मिलने के बाद बरामद किये गए। मोबाइल ढूंढने के लिए टेक्निकल टीम को लगाया गया था।जनपद की टेक्निकल टीम द्वारा लगातार इस पर नजर रखी जाती है और इसी कड़ी में लक्सर थाने क्षेत्र में गुम हुए 12 मोबाइल को उत्तराखण्ड, उत्तर प्रदेश, पंजाब से ढूंढ कर उनके असली मालिको को सौंपा गया है।