लक्सर कोतवाली में सर्वधर्म सभा का आयोजन ऑपरेशन सिंदूर की सफलता

लक्सर, उत्तराखंड: देशभक्ति और एकता की मिसाल बनी लक्सर कोतवाली में आयोजित सर्वधर्म सभा, जहां सभी धर्मों और समुदायों के लोगों ने एकजुट होकर भारतीय सेना को ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर सम्मानित किया।

इस भावनात्मक और प्रेरणादायक कार्यक्रम में एसडीएम सौरभ असवाल, सीओ नताशा सिंह और एसएसआई मनोज गैरोला सहित अनेक गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे। सभी ने सेना के पराक्रम, बलिदान और समर्पण को सलाम किया और उनके परिजनों को भी धन्यवाद ज्ञापित किया।

सभा में देशभक्ति गीतों और ओजपूर्ण भाषणों ने माहौल को जोश और गर्व से भर दिया। इस आयोजन ने न केवल राष्ट्रीय एकता का संदेश दिया, बल्कि आतंकवाद के खिलाफ पूरे समाज की एकजुटता को भी दर्शाया।

Share.

Leave A Reply

Exit mobile version