लक्सर थाना पुलिस ने बिजली के तार चोरी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया है। इसके साथ दो शातिर बदमाशों को चोरी के तार के साथ गिरफ्तार किया है। रात्रि में विधुत पोलो से खेतो में लगे ट्यूवैल के तारो को बडे शातिर अंदाज से काटकर चोरी की घटना को अंजाम देते थे।
क्षेत्र में हो रही लगातार विधुत तार चोरी की घटनाओ का SSP हरिद्वार द्वारा संज्ञान लेते हुये घटनाओं की जाँच करने के लिए निर्देशित किया गया था।जिसके अनुपालन में लक्सर पुलिस द्वारा थाना क्षेत्र के गांवो में हो रही विधुत तार चोरियों की घटनाओं पर अंकुश लगाये जाने के लिए रात्रि में चैकिग करने के लिए थाना व चौकियों ने अपनी अलग-अलग पुलिस टीमो को लक्सर क्षेत्र में नियमित रुप निगरानी करने के लिए लगायी गयी थी ।पुलिस टीम द्वारा क्षेत्र में लगातार निगरानी व पतारसी सुरागरसी कर रही थी।रायसी क्षेत्र में चोरी की कही घटनाओं को अंजाम देने वाले दो आरोपियों को 12 मई को लक्सर क्षेत्र से 70 किग्रा विधुत व करीब 500 मीटर लम्बी तार के साथ गिरफ्तार किया गया।पकडे दोनों व्यक्तियों ने पूछताछ में अपना नाम मनीष कुमार पुत्र प्रेम चन्द निवासी ग्राम भट्टीपुर थाना पथरी जनपद हरिद्वार,आदित्य पुत्र भरत सिहं निवासी ग्राम भट्टीपुर थाना कोतवाली लक्सर बताया।और उन्होंने लक्सर क्षेत्र के अलग-अलग गांव से विधुत पोलो से खेतो में लगें ट्यूवैल तक के विधुत तार चोरी करने की घटना को अंजाम देना स्वीकार किया गया ।आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर मा0 न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है ।