हरिद्वार कनखल में एटीएम लूट की कोशिश नाकाम:पुलिस ने बचाए 25

हरिद्वार पुलिस ने एटीएम लूट की कोशिश को नाकाम कर दिया है।सोमवार देर रात मध्य रात्रि लगभग 02.35 बजे कनखल पुलिस गश्त करती हुये देश रक्षक से दादूबाग की तरफ आ रही थी तभी PNB एटीएम को गैस कटर से काटने की कोशिश की जा रही थी।लेकिन वो इसमें सफल नहीं हो सके।
थाना प्रभारी ने घटना की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि मध्य रात्रि लगभग 02.35 बजे कनखल पुलिस गश्त करती हुये देश रक्षक से दादूबाग की तरफ आ रही थी तभी PNB ATM के पास से एक युवक भागता दिखाई दिया व ATM के बाहर एक i-20 कार पीएनबी बैंक जगजीतपुर ब्रान्च के सामने खड़ी मिली।

ATM का शटर बाहर से बन्द होने के बाद भी अन्दर से आवाज आने पर पुलिस टीम ने पास जाकर सुना तो अन्दर से खटपट की आवाज सुनायी दी। टीम ने मुस्तैदी दिखाते हुए शटर को बाहर से लॉक कर दिया तथा अन्य फोर्स के मौके पर पहुंचने पर शटर को खोला गया तो अन्दर दो व्यक्ति मौजूद थे। आधा ATM गैस कटर से काटा गया था तथा ATM मे धुआं फैला हुआ था।


कड़ी मशक्कत के बाद पुलिस ने दोनो बदमाशो कार्तिक राणा व धीरज को दबोच लिया। कार पर फर्जी नम्बर प्लेट पायी गई।पूछताछ मे बताया कि आरोपी नशे के आदी है और ATM लूटने के इरादे से हरियाणा से हरिद्वार आये थे। ATM काटने का यू ट्यूब से तरीका सीख इन्होंने दो-तीन दिन पहले से रैकी की और आज योजना को अन्जाम देने आये थे लेकिन गश्त में मुस्तैद जवानों ने इनका प्लान फेल क, दिया। आरोपियों के खिलाफ थाना कनखल में मुकदमा पंजीकृत किया गया है। मौके से फरार अन्य बदमाश की तलाश जारी है।
सारे रुपए सुरक्षित हैं। अपराधियों की तलाश की जा रही है।

Share.

Leave A Reply

Exit mobile version