समर कैंप के छठे दिन बच्चों ने दिखाई प्रतिभा की चमक, मानचित्र

(भिक्कमपुर जीतपुर संकुल में योग, प्रार्थना, पजल गेम व शैक्षिक गतिविधियों के साथ हुआ रचनात्मक आयोजन)

लक्सर: लक्सर तहसील के अंतर्गत संकुल भिक्कमपुर जीतपुर में ग्रीष्मकालीन अवकाश के दौरान रचनात्मकता से परिपूर्ण समर कैंप का आयोजन छठवें दिन राजकीय प्राथमिक विद्यालय, भिक्कमपुर जीतपुर में उत्साहपूर्वक किया गया।

प्रातः 7:15 बजे की प्रार्थना सभा में छात्रों ने “सुबह सवेरे लेकर तेरा नाम प्रभु” प्रार्थना के साथ दिन की शुरुआत की। इसके पश्चात हम सब भारतीय हैं समूहगान, हिंदी व अंग्रेज़ी में प्रतिज्ञा, राष्ट्रगान, वंदे मातरम् आदि राष्ट्रभक्ति से ओत-प्रोत गतिविधियों का आयोजन हुआ।

इसके उपरांत छात्रों व शिक्षकों ने मिलकर योगाभ्यास किया, जिसमें सूक्ष्म व्यायाम, ध्यान एवं सूर्य नमस्कार जैसी शारीरिक क्रियाओं को शामिल किया गया। योग के माध्यम से बच्चों में अनुशासन और आत्मसंतुलन का संदेश दिया गया।

मुख्य गतिविधियों के अंतर्गत विभिन्न विद्यालयों से आए शिक्षकगण व संदर्भदाताओं ने विद्यार्थियों को भारत व उत्तराखंड का मानचित्र निर्माण, ग्लोब की संरचना, एटलस की उपयोगिता, भारत के पूर्वोत्तर राज्यों (सात बहनें), राज्य व उनकी राजधानियाँ, केंद्रशासित प्रदेश तथा भारत के पड़ोसी देशों की संक्षिप्त लेकिन ज्ञानवर्धक जानकारी दी।

इसके अतिरिक्त विद्यार्थियों के लिए मानचित्र आधारित पजल गेम व प्रदर्शनी भी आयोजित की गई, जिसमें उन्होंने अपनी कल्पनाशीलता व सीखी गई बातों को रचनात्मक रूप से प्रस्तुत किया।

संकुल के सीआरसी मनोज कुमार ने इस अवसर पर कहा, “समर कैंप बच्चों को अवकाश काल में रचनात्मक रूप से व्यस्त रखने और उन्हें शैक्षिक व नैतिक मूल्यों से जोड़ने का सशक्त माध्यम है।”
शिविर के नोडल प्रभारी योगेश कुमार द्वारा मानचित्र संबंधी जानकारी सरल तरीके से दी गई, जिससे छात्र काफी प्रभावित दिखे।
वहीं, शिक्षक कौशिक तिवारी ने बताया कि, “समर कैंप के छठवें दिन का मुख्य उद्देश्य छात्रों को एटलस और मानचित्र से संबंधित व्यवहारिक ज्ञान प्रदान करना है, जिसमें उन्होंने शानदार सहभागिता निभाई।”

कार्यक्रम के अंत में सभी गतिविधियों की प्रदर्शनी का आयोजन किया गया, जिसमें स्थानीय समुदाय के सदस्यों और शिक्षकों ने बच्चों की रचनात्मक प्रस्तुतियों की सराहना की।

यह आयोजन न केवल शैक्षिक दृष्टिकोण से उपयोगी रहा, बल्कि विद्यार्थियों के समग्र विकास व राष्ट्रबोध को भी सुदृढ़ करने वाला सिद्ध हुआ।
कैंप में संकुल भिक्कमपुर के कुल 12 विद्यालयों द्वारा भाग किया गया, जिसमें विभिन्न विद्यालयों के अध्यापकों में दर्पण गोयल,गायत्री पाल,कुलदीप सिंह, मनोज नौटियाल,राजेश सिंह अन्य लोग शामिल रहे।

Share.

Leave A Reply

Exit mobile version