स्वच्छता पखवाड़ा के तहत लक्सर में चला विशेष सफाई अभियान, न्यायिक व प्रशासनिक अधिकारी उतरे मैदान में -

लक्सर। उत्तराखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, नैनीताल के निर्देशानुसार लक्सर में रविवार को एक दिवसीय स्वच्छता पखवाड़ा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर न्यायपालिका के अधिकारियों, न्यायालय कर्मचारियों, तहसीलदार तथा अधिशासी अधिकारी, नगर पालिका लक्सर ने मिलकर नगर क्षेत्र में साफ-सफाई कर स्वच्छता का संदेश दिया।

कार्यक्रम की शुरुआत प्रातः 7.00बजे शिव चौक, बस स्टैंड, एवं रूडकी तिराहे पर एक स्वच्छता अभियान का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में न्यायिक अधिकारियों और कर्मचारियों ने स्वयं झाड़ू लगाकर आमजन को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया। इसके बाद नगर पालिका एवं कई परिसरो में भी स्वच्छता अभियान चलाया गया।

अधिशासी अधिकारी ने बताया कि “स्वच्छता सिर्फ एक जिम्मेदारी नहीं, बल्कि जन आंदोलन है। जब प्रशासन और आमजन मिलकर काम करेंगे, तभी इसका सकारात्मक प्रभाव देखने को मिलेगा।” अधिशासी अधिकारी ने नगरवासियों से अपील की कि वे स्वच्छता बनाए रखने में सहयोग करें।

कार्यक्रम के अंत में सभी अधिकारियों व कर्मचारियों ने स्वच्छता को दैनिक जीवन में अपनाने और अन्य लोगों को भी इसके लिए प्रेरित करने की शपथ ली।

स्वच्छता पखवाड़े के इस आयोजन में सभी विभागों का सहयोग सराहनीय रहा।

Share.

Leave A Reply

Exit mobile version