लक्सर-सुल्तानपुर में सड़क पर चला सख्ती का डंडा, 48 चालान और

जिलाधिकारी के निर्देश पर चला संयुक्त चेकिंग अभियान, ओवरलोडिंग और कागजों की कमी पर हुई कड़ी कार्रवाई

हरिद्वार। लक्सर और सुल्तानपुर क्षेत्रों में सड़क सुरक्षा और ट्रैफिक नियमों के पालन को लेकर सोमवार को एक सघन चेकिंग अभियान चलाया गया। जिलाधिकारी हरिद्वार के आदेश पर राजस्व, परिवहन और पुलिस विभाग की संयुक्त टीमों ने जगह-जगह कार्रवाई कर 48 वाहन चालकों के चालान काटे और 11 वाहनों को सीज कर दिया। कार्रवाई के दौरान वाहन चालकों में हड़कंप मच गया। कुछ लोग तो गाड़ी किनारे खड़ी कर मौके से दूर जाकर टीम के जाने का इंतजार करते नजर आए।

अभियान की अगुवाई तहसीलदार लक्सर प्रताप सिंह चौहान, एआरटीओ प्रशासन निखिल शर्मा, एआरटीओ प्रवर्तन कृष्ण चंद्र पाडलिया, इंटरसेप्टर दल की वरुणा सैनी, बाइक स्क्वायड प्रभारी राकेश थपलियाल, और चौकी प्रभारी सुल्तानपुर बीरेंद्र नेगी ने की। उनकी टीमों ने मिलकर नियमों की अनदेखी कर रहे वाहन चालकों पर सख्त कार्रवाई की।

अधिकारियों का कहना है कि यह केवल दंडात्मक नहीं, बल्कि सुधारात्मक अभियान है।
एआरटीओ निखिल शर्मा ने कहा,

“नियम न मानने वाले सिर्फ खुद ही नहीं, दूसरों की जान को भी खतरे में डालते हैं। हमारा उद्देश्य है कि लोग जागरूक होकर खुद जिम्मेदारी समझें।”
एआरटीओ पाडलिया ने बताया कि
“अधिकतर गाड़ियां ओवरलोडिंग, फिटनेस और बीमा जैसे नियमों की अनदेखी कर रही थीं।”
तहसीलदार प्रताप चौहान ने कहा,
“यह अभियान एक स्पष्ट संदेश है कि कानून सभी के लिए बराबर है और इसकी अवहेलना पर कार्रवाई तय है।”

FacebookTwitterEmailWhatsAppShare

Leave A Reply

Exit mobile version