जनपद हरिद्वार की थाना श्यामपुर पुलिस ने फर्जी ई-रवन्ना मामले में बड़ी सफलता हासिल करते हुए राजस्व को नुकसान पहुँचाने वाले तीन आरोपियों को मात्र 24 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर लिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार दिनांक 29 जून को प्र0खान अधिकारी/खान निरीक्षक मौ० काजिम रजा द्वारा दी गई लिखित तहरीर पर थाना श्यामपुर में विपक्षी विनय कुमार समेत तीन व्यक्तियों के खिलाफ ई-रवन्ना आईडी संख्या SC68011690 में कूटरचना कर छेड़छाड़ कर फर्जी ई-रवन्ना तैयार करने और राजस्व की क्षति पहुँचाने के आरोप में संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया।
आरोप था कि आरोपियों द्वारा फर्जी ई-रवन्ना तैयार कर सरकारी राजस्व को नुकसान पहुँचाया जा रहा था, और फर्जी दस्तावेजों के कारण शिकायतकर्ता पर रॉयल्टी पेनल्टी का भार भी डाला जा रहा था।
पुलिस टीम ने तत्काल कार्रवाई करते हुए छापेमारी कर 24 घंटे के भीतर ही तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में आरोपियों ने अपना नाम विनय पुत्र श्री हेमराज सिंह निवासी ग्राम श्यामपुर, निकट रविदास मंदिर, थाना श्यामपुर, जनपद हरिद्वार (उम्र: 30 वर्ष), संजय उर्फ संजू पुत्र श्री कशमीरी सिंह निवासी पीलीपड़ाव, थाना श्यामपुर, जनपद हरिद्वार (उम्र: 23 वर्ष), नकुल पुत्र स्व. रामपाल निवासी ग्राम गाजीवाली, थाना श्यामपुर, जनपद हरिद्वार (उम्र: 34 वर्ष) आरोपियों के कब्जे से घटना में प्रयुक्त कम्प्यूटर, प्रिंटर समेत अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरण भी बरामद किए गए हैं। बरामद माल के साथ तीनों आरोपियों को नियमानुसार माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।
हरिद्वार पुलिस का संदेश
जनपद पुलिस ने साफ कर दिया है कि सरकारी राजस्व को क्षति पहुँचाने वाले ऐसे फर्जीवाड़ों पर सख्त नजर रखी जाएगी और दोषियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी।