हरिद्वार पुलिस का फिर शानदार परफॉर्मेंस 43 लाख के खोए मोबाइल

हरिद्वार पुलिस ने फिर साबित कर दिया कि तकनीक और मेहनत के सही मेल से हर नामुमकिन को मुमकिन किया जा सकता है। एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल के निर्देशन में हरिद्वार पुलिस ने एक बार फिर बड़ी कामयाबी हासिल की है। इस बार 43 लाख रुपये से अधिक कीमत के 311 खोए हुए मोबाइल फोन रिकवर कर उनके असली मालिकों को सौंपे गए।

मंगलवार को रोशनाबाद स्थित पुलिस कार्यालय के कॉन्फ्रेंस हॉल में आयोजित कार्यक्रम में एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल और उनकी टीम ने लोगों को उनके बहुमूल्य मोबाइल फोन लौटाए। खोए हुए मोबाइल वापस पाकर लोग गदगद नजर आए और पुलिस प्रशासन का आभार व्यक्त किया।

खोए हुए मोबाइलों को तलाशने में हरिद्वार पुलिस को C.E.I.R. पोर्टल और सर्विलांस सिस्टम का बड़ा सहयोग मिला। मोबाइल उत्तराखंड से निकलकर बिहार, गुजरात और महाराष्ट्र तक पहुंच चुके थे, लेकिन हरिद्वार पुलिस ने तकनीक के सहारे उन्हें ढूंढ निकाला।

पिछले साल में भी रिकॉर्ड रिकवरी
हरिद्वार पुलिस ने पिछले वर्ष भी 668 मोबाइल बरामद कर उनके असली मालिकों को लौटाए थे। यह लगातार दूसरा साल है जब पुलिस ने इतनी बड़ी संख्या में गुम हुए मोबाइल खोजकर जनता को राहत दी है।

एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल ने कहा कि खोए मोबाइल न केवल एक गैजेट होते हैं बल्कि उसमें व्यक्ति की निजी यादें और जरूरी डाटा भी सुरक्षित रहता है। ऐसे में इसे वापस दिलाना आम नागरिक के लिए बड़ी राहत है।
कुल बरामद मोबाइल:311अनुमानित बाजार कीमत: ₹43,76,450/-

हरिद्वार पुलिस की इस बड़ी सफलता का श्रेय पुलिस कर्मियों की कड़ी मेहनत और हाईटेक तकनीक के सही इस्तेमाल को जाता है। एसएसपी डोबाल ने कहा कि आगे भी इसी तर्ज पर आमजन की समस्याओं के समाधान में पुलिस तत्पर रहेगी।

Leave A Reply

Exit mobile version