लक्सर: हरिद्वार जिले के लक्सर थाने क्षेत्र में पुलिस ने दो मोटरसाइकिल वाहन चोरों को गिरफ्तार किया है।जिनके पास से पुलिस को चोरी की दस मोटरसाइकिल बरामद हुई है।
पुलिस ने बताया कि हरिद्वार जिले में चोरी की वारदातें लगातार बढ़ती जा रही है। जिस पर अंकुश लगाने के लिए हरिद्वार एसएसपी प्रमेन्द्र डोबाल ने शहर व देहात क्षेत्रों में पुलिस टीम गठित की थी और चोरों को पकड़ने के लिए विशेष अभियान चलाने को कहा था। जिसमें लक्सर थाना क्षेत्र में पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली हैं।
लक्सर पुलिस ने लक्सर थाने क्षेत्र में अलग-अलग जगहों पर लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाल कर संदिग्ध व्यक्तियों की तलाश शुरू की, तभी कुआँखेड़ा चेकपोस्ट के पास से जाने वाले मार्ग पर पुलिस ने साजिद पुत्र इसरार निवासी रायपुर थाना लक्सर हरिद्वार और लक्ष्मण पुत्र मामचंद निवासी मोहम्मदपुर बुजुर्ग थाना लक्सर हरिद्वार को चोरी की मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार किया।आरोपियों ने पूछताछ में पुलिस को बताया कि चोरी की जो बाइक उनके पास से बरामद हुई है, उसे उन्होंने कुछ दिनों पहले ही कस्बा बाजार से चुराया था। चोरी की कुछ मोटरसाइकिल उन्होंने अलग छुपा कर रखी थी। जिसके बाद आरोपियों की निशानदेही पर 9 अन्य मोटरसाइकिल भी बरामद की गई।पुलिस ने बताया कि साजिद और मामचंद का आपराधिक इतिहास भी देखा जा रहा है।उक्त बरामद चार मोटरसाइकिल लक्सर कोतवाली क्षेत्र से चुराई गई हैं।अन्य 06 मोटरसाइकिल के सम्बंध जानकारी की जा रही हैं।
Trending
- लक्सर पुलिस की बड़ी कार्रवाई: मेडिकल स्टोर की आड़ में नशीले कैप्सूल बेचने वाले दो तस्कर गिरफ्तार,270 Alprazolam टैबलेट और 30 लीटर कच्ची शराब भी बरामद
- अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस पर हर्ष विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में जागरूकता कार्यक्रम, छात्र-छात्राओं को दिलाई शपथ
- त्योहारों से पहले लक्सर में मिठाईयों पर बड़ी छापेमारी, मोबाइल लैब से मौके पर जांच
- डॉ भीमराव अंबेडकर पर कथित टिप्पणी से भड़के कार्यकर्ता, लक्सर में भीम आर्मी ने अधिवक्ता अनिल मिश्रा का पुतला फूंका
- इफको बाजार लक्सर का लोकार्पण एवं सहकारिता संगोष्ठी का भव्य आयोजन*
- इफको बाजार लक्सर का लोकार्पण एवं सहकारिता संगोष्ठी का भव्य आयोजन
- कांग्रेस की विधायक से नाराज होकर भाजपा में शामिल हुए सैकड़ों वन गुर्जर समाज के लोग
- ईमली खेड़ा गाँव में पटाखों का गोदाम जब्त, दीपावली से पहले कलियर पुलिस की बड़ी कार्रवाई