लक्सर कोतवाली में विश्व अल्पसंख्यक अधिकार दिवस के अवसर पर सोमवार को एक गोष्ठि का आयोजन किया।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार प्रमेन्द्र डोबाल के निर्देश पर आयोजित गोष्ठी में पुलिस अधिकारियों ने अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों के अधिकारों, अल्प संख्यक समुदाय के लोगो के कल्याण के लिये राज्य व केन्द्र सरकार की ओर से चलायी जा रहे विभिन्न योजनाओं एवं संवैधानिक अधिकारों में प्रचलित कानून, नियम व सुविधाओं आदि के संबंध में महत्वपूर्ण जानकारियां दी गई। साथ ही अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों की समस्या पूछी व उनका समाधान किया गया। सभी को आपसी भाईचारा व सौहार्द बनाये रखने के साथ भारत की एकता अखंडता अक्षुण्य बनाये रखने की अपील की गयी। कार्यक्रम के दौरान उत्तराखंड अल्पसंख्यक आयोग अल्पसंख्यक कल्याण विभाग की ओर से जारी पुस्तिकाए वितरित की गयीं ।के साथ ही उत्तराखण्ड सरकार द्वारा आम लोगों की सुविधा के लिये उत्तराखण्ड पुलिस एप्प के अन्तर्गत महिलाओं की सुरक्षा हेतु गौरा शक्ति एप्प, व घर बैठे ई-एफ0आई0आर0 दर्ज करने की सुविधा हेतु लोगों को जागरुक किया गया।इस मौके पर अल्पसंख्यक समुदाय के समस्त लोग व प्रतिनिधि उपस्थित रहे।
Trending
- लक्सर पुलिस की बड़ी कार्रवाई: मेडिकल स्टोर की आड़ में नशीले कैप्सूल बेचने वाले दो तस्कर गिरफ्तार,270 Alprazolam टैबलेट और 30 लीटर कच्ची शराब भी बरामद
- अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस पर हर्ष विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में जागरूकता कार्यक्रम, छात्र-छात्राओं को दिलाई शपथ
- त्योहारों से पहले लक्सर में मिठाईयों पर बड़ी छापेमारी, मोबाइल लैब से मौके पर जांच
- डॉ भीमराव अंबेडकर पर कथित टिप्पणी से भड़के कार्यकर्ता, लक्सर में भीम आर्मी ने अधिवक्ता अनिल मिश्रा का पुतला फूंका
- इफको बाजार लक्सर का लोकार्पण एवं सहकारिता संगोष्ठी का भव्य आयोजन*
- इफको बाजार लक्सर का लोकार्पण एवं सहकारिता संगोष्ठी का भव्य आयोजन
- कांग्रेस की विधायक से नाराज होकर भाजपा में शामिल हुए सैकड़ों वन गुर्जर समाज के लोग
- ईमली खेड़ा गाँव में पटाखों का गोदाम जब्त, दीपावली से पहले कलियर पुलिस की बड़ी कार्रवाई