मंगलौर थाना क्षेत्र के गांव लहबोली में मंगलवार सुबह करीब आठ बजे सानवी ईंट भट्टे की दीवार गिरने से छः मजदूरों की मौत हो गई जबकि चार लोग गंभीर घायल हो गए हैं। पुलिस का दावा है कि पांच लोगों की मौत मौके पर ही हो गई जबकि एक मजदूर की मौत अस्पताल में उपचार के दौरान हुई है।घटना के बाद से अफरा-तफरी मच गई।
चीखने-चिल्लाने की आवाजें सुनकर वहां मौजूद लोग सहम उठे। हादसे में प्रभावित सभी मजदूर आस पास के रहने वाले हैं।कुछ मवेशियों की भी मृत्यु हुई हैं।
जबकि चार लेागों का उपचार रुडकी के विनय विशाल में चल रहा है। वहीं घटना की सूचना पर एसएसपी हरिद्वार प्रमेन्द्र डोबाल और जिलाधिकारी धीरज सिंह गर्बयाल समेत अन्य पुलिस अधिकारी व लक्सर विधायक मो शहजाद भी मौका पर मौजूद हैं। जिलाधिकारी धीरज सिंह गर्बयाल ने पुहंच कर पूरे मामले की जांच के आदेश दे दिए हैं। लोगों का आरोप है कि क्षेत्र में ईंट भट्टे नियमों को ताक पर रखकर चलाए जा रहे हैं, जहां सुरक्षा के कोई इंतजाम नहीं है।
Trending
- रुड़की में पुलिस और मोबाइल लूटेरों की मुठभेड़, एक गोली लगने से घायल, दूसरा फरार
- हरिद्वार: दहेज हत्या का आरोपी पति गिरफ्तार, तीन साल पहले हुई थी शादी
- उर्स मेला कलियर: सुरक्षा को लेकर पुलिस सतर्क, अतिक्रमण हटाने के साथ शुरू हुई सघन चेकिंग
- लक्सर : इंटर कॉलेज रायसी में पहुँची पुलिस, नशे व अपराधों से दूर रहने का दिया संदेश
- लक्सर : किसानों के खेतों से तांबे की तार चोरी करने वाले दो शातिर गिरफ्तार
- हरिद्वार : स्पा सेंटर की आड़ में चल रहा था देह व्यापार, पुलिस ने किया भंडाफोड़
- हरिद्वार में ट्रैफिक पुलिस का सख्त अभियान, 515 चालान, 79 वाहन सीज
- सुल्तानपुर आदमपुर में जन अधिकार पार्टी (ज.) की बैठक, समाज की बेहतरी के लिए पार्टी को बताया सशक्त विकल्प