उत्तराखंड – हज यात्रा के लिए कुल1163 आवेदकों में से 1152 का हज यात्रियों का हुआ चयन!11 प्रतीक्षा में -

मुकद्दस सफर हज यात्रा के लिए जाने वाले यात्रियों का चयन कुर्रा अंदाजी के जरिए कर लिया गया है। उत्तराखंड से हज यात्रा पर जाने वाले 1163 आवेदको मे से 1152 हज यात्रियो का चयन किया गया है, बाकी 11 आवेदकों के लिए उत्तराखंड हज कमेटी अध्यक्ष प्रयासरत है। उत्तराखंड से बड़ी खबर सामने आ रही है। हाजी अहसान अली हज अधिकारी उत्तराखंड राज्य हज समिति द्वारा बताया गया कि आज सोमवार को वर्ष 2024 हज यात्रा के लिए अल्पसंख्यक कल्याण मंत्रालय भारत सरकार द्वारा रेंडम डिजिटल चयन केंद्रीय कृत मोड में कुर्रा अन्दाजी की गई। उत्तराखंड राज्य से हज यात्रा के लिए 1163 आवेदकों में से 1152 हज यात्रियों का चयन कर लिया गया है। शेष 11 हज आवेदकों को प्रतीक्षा सूची में रखा गया है।

Share.

Leave A Reply

Exit mobile version