सुल्तानपुर आदमपुर में इमाम हुसैन की याद में लगा स्वैच्छिक

सुल्तानपुर आदमपुर। मोहर्रम के मौके पर कर्बला के शहीद इमाम हुसैन की याद में सुल्तानपुर आदमपुर कस्बे में रविवार को एक स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। स्थानीय समाजसेवी हाजी एड.जावेद अली की टीम और युवाओं की टोली ने इस शिविर का आयोजन कराया।

शिविर में बड़ी संख्या में युवाओं ने रक्तदान कर इमाम हुसैन की कुर्बानी से प्रेरणा लेने का संदेश दिया। हाजी एड.जावेद अली ने बताया कि मोहर्रम हमें इंसानियत, कुर्बानी और भाईचारे का पैगाम देता है। इसी संदेश को अमल में लाते हुए जरूरतमंद मरीजों की मदद के लिए रक्तदान किया गया।

शिविर में क्षेत्रीय डॉक्टरों की टीम ने रक्तदाताओं की जांच कर सुरक्षित रक्त संग्रह सुनिश्चित किया। शिविर में मुख्य अतिथि के तौर पर वरिष्ठ समाजसेवी हाजी एड.जावेद अली की टीम ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया। उन्होंने युवाओं के उत्साह की सराहना करते हुए कहा कि “रक्तदान महादान है। इमाम हुसैन ने इंसानियत के लिए जो कुर्बानी दी, उसका पैगाम यही है कि हम जरूरतमंदों की मदद के लिए हमेशा तैयार रहें।”

शिविर में सुबह 11:00 बजे तक 10 से अधिक यूनिट रक्त एकत्र हो गई थी। अभी रक्तदान जारी था।शाम 5:00बजे तक जितना भी ब्लड एकत्रित होगी उसे हरिद्वार चैरिटेबल ब्लड सेंटर जगजीतपुर को सौंपा जाएगा ताकि आपातकाल में किसी जरूरतमंद मरीज की जान बचाई जा सके। स्थानीय लोगों ने भी आयोजकों के प्रयासों की खूब सराहना की।

Share.

Leave A Reply

Exit mobile version