हंस फाउंडेशन ने नगर पंचायत सुल्तानपुर आदमपुर के कार्यालय में

लक्सर क्षेत्र के नगर पंचायत सुल्तानपुर आदमपुर के कार्यालय में हंस फाउंडेशन की ओर से निशुल्क नेत्र जांच शिविर लगवाया गया। शिविर में चिकित्सकों ने दोपहर 12:00 बजे तक पच्चास से अधिक मरीजों के आंखों की जांच की।


मुख्य नेत्र चिकित्सक ने बताया कि शिविर में जिन मरीजों की आंखों में अधिक दिक्कत होगी उनका ऑपरेशन किया जायेगा । जबकि 50 लोगों को जांच के बाद निशुल्क चश्मा व आंखों की दवाइयां दी गई।

हंस फाउंडेशन के मुख्य नेत्र चिकित्सक ने बताया कि विगत माह अन्य गाँव में लगाए गए निशुल्क नेत्र शिविर में जिन लोगों को आंखों के ऑपरेशन के लिये फाउंडेशन के हरिद्वार अस्पताल ले जाया गया था,उन सभी लोगों की मंगलवार को आंखों की जांच कर दवा दी गई। बताया जिन मरीजों के आंखों के ऑपरेशन किया जाना उन्हें हरिद्वार जिला स्थित हरिद्वार अस्पताल ले जाया जाएगा। मरीजों के लिए सभी सुविधा निशुल्क होगी। सभासद शादाब अली ने कहा कि हंस फाउंडेशन क्षेत्र में समय समय पर निशुल्क शिविर लगाकर गरीबों की मदद करता आ रहा है, जिसका लोगों को लाभ मिल रहा है। उन्होंने फाउंडेशन के संस्थापक का आभार भी जताया है। मौके पर काफी संख्या में लोग उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Exit mobile version