उत्तराखंड में 11 जुलाई से कांवड़ यात्रा शुरू होगी। कांवड़ यात्रा को लेकर मुख्य मार्गों पर चौकसी बरती जा रही है। ऐसे में हरिद्वार के जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने श्रद्धालुओं की भारी भीड़ के मध्येनजर विद्यालय आने-जाने में छात्र-छात्राओं को होने वाली कठिनाई सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए जनहित में विद्यालयी शिक्षा के अन्तर्गत संचालित समस्त सरकारी व गैर-सरकारी विद्यालयों, समस्त उच्च शिक्षण संस्थानों, प्राविधिक / तकनीकी शिक्षण संस्थानों तथा आँगनबाड़ी केन्द्रों में दिनांक 14 जुलाई 2025 से दिनांक 23 जुलाई 2025 तक भौतिक रूप से शैक्षणिक कार्य हेतु अवकाश घोषित किया जाता है।
उक्त अवधि में विद्यार्थियों की शैक्षणिक गतिविधियों को बनाये रखने के लिए ऑनलाईन शिक्षण कार्य कर सकते है।
हरिद्वार के जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने कहा कि यदि कोई भी स्कूल आदेश के बाद भी खुला पाया तो उस पर कार्रवाई की जाएगी।स्कूल 23 जुलाई से बंद करने के आदेश दिए हैं।क्योंकि कांवड़ यात्रा के दौरान सड़कों को पर श्रद्धालुओं की लंबी लंबी लाइन लगी होती है। ऐसे में स्कूली बच्चों और कांवड़ियों को कोई दिक्कत न हो इसलिए यह फैसला लिया गया है.