हरिद्वार की प्रसिद्ध हर की पैड़ी पर बुधवार को उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक विवाहिता ने निजी परेशानियों से तंग आकर गंगा में छलांग लगा दी। घाटों पर मुस्तैद जल पुलिस के जवानों ने तत्परता दिखाते हुए महिला को सुरक्षित बाहर निकाल लिया।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार महिला अचानक हर की पैड़ी के समीप गंगा में कूद गई। मौके पर मौजूद जल पुलिस के गोताखोर एएसआई अतुल सिंह, जानू पाल, सनी कुमार, विक्रांत व अन्य स्थानीय गोताखोरों ने बिना देर किए रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया और महिला को सकुशल किनारे लाकर प्राथमिक उपचार दिया।
पूछताछ में पता चला कि महिला उत्तर प्रदेश के बांदा जिले की रहने वाली है और पारिवारिक परेशानियों के चलते आत्महत्या करने के इरादे से गंगा में कूदी थी। जल पुलिस ने महिला को सुरक्षित चौकी हर की पैड़ी पहुंचाया और उसकी काउंसलिंग शुरू की गई है। साथ ही परिजनों को सूचित करने के प्रयास किए जा रहे हैं।
जल पुलिस की त्वरित कार्रवाई से एक महिला की जान बच गई, वहीं मौके पर मौजूद श्रद्धालुओं और स्थानीय लोगों ने जवानों के इस सराहनीय प्रयास की खुलकर प्रशंसा की।