हरिद्वार पुलिस ने कांवड़ यात्रा में सुरक्षा ही नहीं, सेवा

ड्यूटी के साथ शिव भक्तों की सेवा में जुटी हरिद्वार पुलिस

हरिद्वार। कांवड़ मेले को सकुशल संपन्न कराने के लिए हरिद्वार पुलिस दिन-रात मुस्तैदी से अपनी ड्यूटी निभा रही है। इसी के साथ पुलिसकर्मी शिवभक्त कांवड़ियों की सेवा कर मानवता और श्रद्धा का अनुकरणीय उदाहरण भी पेश कर रहे हैं।

मेले में दूर-दराज़ से आए लाखों कांवड़िए जल भरकर अपने गंतव्य की ओर रवाना हो रहे हैं। ऐसे में हरिद्वार पुलिसकर्मी रास्ते में जगह-जगह शिवभक्तों को फल और पानी वितरित कर रहे हैं, ताकि भोले के भक्तों को यात्रा के दौरान किसी तरह की परेशानी न हो।

पुलिस के इस सेवा भाव को लेकर श्रद्धालुओं में भी खासा उत्साह और आभार देखने को मिल रहा है। शिवभक्तों का कहना है कि ड्यूटी निभाते हुए पुलिस जिस तरह से उनकी हर संभव मदद कर रही है, वह सराहनीय और प्रेरणादायक है।

https://devbhumiganga.com/wp-content/uploads/2025/07/1002416248.mp4

वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के मुताबिक कांवड़ मेले के दौरान सुरक्षा व्यवस्था के साथ-साथ कांवड़ियों की हर जरूरत का ध्यान रखना उनकी प्राथमिक जिम्मेदारी है। पुलिस का मानवीय चेहरा एक बार फिर श्रद्धालुओं के बीच विश्वास बढ़ा रहा है।

Share.

Leave A Reply

Exit mobile version