“कानून की रखवाली के साथ प्रकृति की रखवाली —लक्सर कोतवाली

लक्सर। कानून व्यवस्था संभालने के साथ-साथ पर्यावरण सरंक्षण का संदेश देने में भी कोतवाली लक्सर पुलिस पीछे नहीं है। हरेला पर्व के अवसर पर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक राजीव रौथाण के नेतृत्व में पुलिस टीम ने थाना परिसर में पौधारोपण कर हरियाली बढ़ाने का संकल्प लिया।
कोतवाली परिसर में उत्तराखंड लोक पर्व हरेला के अवसर पर लक्सर पुलिस द्वारा हरियाली का संदेश देते हुए बड़े स्तर पर वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के दौरान प्रभारी निरीक्षक के साथ लक्सर कोतवाली के सभी पुलिस कर्मियों ने कोतवाली परिसर में वृक्षारोपण कर आम जन को पर्यावरण संरक्षण का संदेश देते हुए लोक पर्व हरेला की शुभकामनाएं दी गई।

लक्सर कोतवाली परिसर में आयोजित वृक्षारोपण कार्यक्रम में सभी कर्मचारियों ने अपना सहयोग प्रदान किया गया। इस दौरान पुलिस कर्मियों ने मिलकर लक्सर कोतवाली परिसर में वृक्षारोपण किया गया, कार्यक्रम के दौरान लक्सर कोतवाली परिसर में

बड़ी संख्या में फलदार तथा छायादार वृक्षों का रोपण किया गया। और आम जन को अपने आस पास अधिक से अधिक पेड़ लगाने के लिए प्रेरित किया गया।

हरेला पर्व के दौरान लक्सर कोतवाली की सभी चौकी परिसर में वृहद स्तर पर पौधारोपण करते हुए पूर्व से लगे पौधों व क्यारियों का भी सौंदर्यकरण किया गया।

Share.

Leave A Reply

Exit mobile version