फूलों से सज गया भाईचारे का रास्ता: हरिद्वार में मुस्लिम समुद

जनपद हरिद्वार में कांवड़ यात्रा के दौरान आपसी भाईचारे और सांप्रदायिक सौहार्द्र की मिसाल देखने को मिली।शनिवार को मुस्लिम समुदाय के लोगों ने हरिद्वार पुलिस के साथ मिलकर शिवभक्त कांवड़ियों का स्वागत फूल बरसाकर किया।

पिरान कलियर क्षेत्र समेत कई स्थानों पर मुस्लिम युवाओं और बुजुर्गों ने पुलिस के सहयोग से श्रद्धालुओं पर पुष्पवर्षा कर उन्हें शुभकामनाएं दीं। इस दौरान कांवड़ियों ने भी मुस्कान और “बोल बम” के जयकारों के साथ इस सम्मान को स्वीकार किया।

https://devbhumiganga.com/wp-content/uploads/2025/07/1002436327.mp4

समाज को दिया सौहार्द्र का संदेश
इस पहल ने यह साबित कर दिया कि मजहब अलग हो सकते हैं, मगर इंसानियत और भाईचारा सबसे बड़ा धर्म है। स्थानीय लोगों और श्रद्धालुओं ने भी इस दृश्य को देख जमकर सराहना की। कई श्रद्धालुओं ने कहा कि हरिद्वार में ऐसा नज़ारा देखकर दिल को सुकून मिला।

गौरतलब है कि कांवड़ मेले के दौरान हरिद्वार पुलिस शांति और सुव्यवस्था बनाए रखने के लिए लगातार सजग है। मुस्लिम समुदाय के लोगों की इस सहभागिता ने पुलिस की पहल को और मजबूत किया है।

Share.

Leave A Reply

Exit mobile version