श्रावण मास के पावन अवसर पर हरिद्वार पहुंच रहे शिव भक्तों के लिए श्री फाउंडेशन ट्रस्ट, इकाई श्री सीमेंट लिमिटेड द्वारा एक विशेष नि:शुल्क मेडिकल कैंप एवं शीतल जलपान की व्यवस्था की गई। इस अवसर पर हज़ारों शिव भक्तों ने इस सेवा का लाभ उठाया और गर्मी से राहत पाई।
इस सेवा शिविर के अंतर्गत 600 से अधिक श्रद्धालुओं को नि:शुल्क चिकित्सकीय परामर्श एवं दवाइयां प्रदान की गईं, वहीं 15,000 से अधिक श्रद्धालुओं ने शीतल शरबत, ठंडा पानी एवं नाश्ते का लाभ उठाया।
श्री सीमेंट लिमिटेड के प्लांट हेड (एचआर) श्री शिवराज जी ने बताया कि, “हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी श्री सीमेंट लिमिटेड ने अपने सामाजिक उत्तरदायित्व (CSR) के अंतर्गत यह सेवा शिविर आयोजित किया है। श्री फाउंडेशन ट्रस्ट के माध्यम से शिक्षा, स्वास्थ्य एवं सामाजिक पुनर्निर्माण हेतु विभिन्न स्तरों पर लगातार प्रयास किए जा रहे हैं।”
इस आयोजन में सामाजिक विभाग से श्री अश्वनी शर्मा, सुरक्षा विभाग से श्री सचिन सिंह, चिकित्सा विभाग से श्री कैलाश चंद, तथा सामाजिक कार्यकर्ता अर्पित और नितिन भी सक्रिय रूप से उपस्थित रहे।
इस पुण्य पहल की विभिन्न सामाजिक संगठनों एवं प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा भूरि-भूरि प्रशंसा की गई। श्रद्धालुओं ने भी श्री फाउंडेशन ट्रस्ट की इस नि:स्वार्थ सेवा को अत्यंत सराहा।