हरिद्वार ग्रामीण क्षेत्र के मोहम्मदपुर कुन्हारी, सुल्तानपुर निवासी शहजादी अंसारी ने शिक्षा और साहित्य के क्षेत्र में एक और बड़ी उपलब्धि हासिल की है। उनकी पहली पुस्तक ‘Introduction to English Prose’ हाल ही में प्रकाशित हुई है, जो बी.ए. प्रथम सेमेस्टर (English Literature) के विद्यार्थियों के लिए विशेष रूप से तैयार की गई है।
इस पुस्तक में पूरे सिलेबस को सरल भाषा में शैलीगत विश्लेषण के साथ प्रस्तुत किया गया है, ताकि छात्रों को अंग्रेज़ी गद्य की समझ सुलभ हो सके और पाठ्यक्रम की आवश्यकताएँ सहजता से पूरी हों।
शहजादी अंसारी वर्ष 2019 में एम.ए. इंग्लिश में मेरिट सूची में प्रथम स्थान प्राप्त कर गोल्ड मेडल जीत चुकी हैं, जिससे पहले भी उन्होंने क्षेत्र का नाम रोशन किया था। वर्तमान में वह एसजीआरआर यूनिवर्सिटी, देहरादून से अंग्रेज़ी में पीएच.डी कर रही हैं और उनका शोध कार्य अंतिम चरण में है।
क्षेत्रवासियों ने शहजादी अंसारी की इस उपलब्धि पर हर्ष जताते हुए कहा कि उनकी मेहनत और लगन क्षेत्र की बेटियों के लिए एक मिसाल है। उनकी यह पुस्तक न केवल विद्यार्थियों के लिए उपयोगी होगी, बल्कि अंग्रेज़ी साहित्य में रुचि रखने वालों के लिए भी मार्गदर्शक साबित होगी।
शहजादी अंसारी ने अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता और गुरुजनों को देते हुए कहा कि अगर मेहनत सच्ची हो और संकल्प मजबूत, तो कोई भी मंज़िल दूर नहीं।