सुल्तानपुर आदमपुर में नशे के कारोबार पर लक्सर पुलिस की

लक्सर कोतवाली क्षेत्र के सुल्तानपुर आदमपुर क्षेत्र में नशे के खिलाफ लक्सर पुलिस की लगातार कार्यवाही जारी है इसी क्रम में एक और नशे का तस्कर मेडिकल स्टोर की आड़ में नशे का कारोबार चल रहा था। लक्सर पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर एक युवक को अवैध नशीले कैप्सूल के साथ दबोच लिया। आरोपी मेडिकल स्टोर के जरिये युवाओं को नशे की लत लगाने का काम कर रहा था।

पुलिस ने मौके से प्रतिबंधित नशीले कैप्सूलों काफी मात्रा में बरामद किये गए। आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर उसे मा.न्यायालय में पेश किया गया है।

सूचना पर कार्रवाई, मेडिकल स्टोर की आड़ में चल रहा था काला कारोबार

पुलिस को सूचना मिली थी कि सुल्तानपुर आदमपुर क्षेत्र में एक युवक मेडिकल स्टोर की आड़ में प्रतिबंधित नशीली दवाओं की अवैध बिक्री कर रहा है। सूचना के आधार पर कोतवाली लक्सर पुलिस की टीम ने घेराबंदी कर 26 जुलाई की देर शाम एक संदिग्ध युवक को दबोच लिया। पूछताछ और तलाशी के दौरान उसके पास से 48 नशीले कैप्सूल बरामद हुए, जिनमें Acetaminophen Tramadol HCI & Dicyclomine HCI Capsules 48 व Dicyclomine Hydrochloride Tramadol Hydrochloride & Acetaminophen Capsules 64 शामिल हैं।

गिरफ्तार आरोपी का नाम और पता

पुलिस ने आरोपी की पहचान नाजिम पुत्र रियासत निवासी सुल्तानपुर आदमपुर, कोतवाली लक्सर के रूप में की है। प्रारंभिक पूछताछ में सामने आया कि वह काफी समय से मेडिकल स्टोर की आड़ में छात्रों और युवाओं को ये नशीली दवाएं सप्लाई कर रहा था।

https://devbhumiganga.com/wp-content/uploads/2025/07/1002464786-1.mp4

नशा तस्करों के खिलाफ अभियान लगातार जारी

लक्सर कोतवाली प्रभारी के अनुसार, “पुलिस टीमों द्वारा अभियान चलाकर नशा तस्करों की धरपकड़ की जा रही है। किसी भी सूरत में अवैध मादक पदार्थों की बिक्री बर्दाश्त नहीं की जाएगी।” उन्होंने कहा कि ‘ऑपरेशन लगाम’ के तहत हर संदिग्ध गतिविधि पर नजर रखी जा रही है और क्षेत्र में गश्त व चेकिंग तेज़ कर दी गई है।

SSP हरिद्वार के निर्देश पर चल रहा है ऑपरेशन लगाम

‘मिशन ड्रग्स फ्री देवभूमि 2025’ के तहत हरिद्वार जिले को नशा मुक्त बनाने के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार द्वारा ‘ऑपरेशन लगाम’ नामक 0विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान का उद्देश्य नशे के सौदागरों की रीढ़ तोड़ना और युवाओं को इस दलदल से बाहर निकालना है।

जनता से अपील

पुलिस ने आम जनता से अपील की है कि वे अपने आसपास चल रही संदिग्ध गतिविधियों की सूचना पुलिस को दें, ताकि समाज को नशे से मुक्त करने में सहयोग मिल सके।

Leave A Reply

Exit mobile version