लक्सर विधानसभा की समस्याओं को लेकर मुख्यमंत्री से की मुलाकात

हरिद्वार। लक्सर विधानसभा क्षेत्र की विभिन्न जनसमस्याओं को लेकर वरिष्ठ समाजसेवी/नेता प्रमोद खारी ने सोमवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मुलाकात की। इस दौरान प्रमोद खारी ने लक्सर की प्रमुख समस्याओं को मुख्यमंत्री के समक्ष विस्तार से रखा। वरिष्ठ समाजसेवी/नेता प्रमोद खारी के मुताबिक मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सभी समस्याओं को गंभीरतापूर्वक सुना और शीघ्र समाधान का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि लक्सर क्षेत्र के विकास एवं वहां की जनता की समस्याओं का प्राथमिकता के आधार पर निस्तारण किया जाएगा।

लक्सर विधानसभा की पहचान बन चुके वरिष्ठ समाजसेवी एवं लोकप्रिय नेता प्रमोद खारी जनहित और जनसेवा के हर कार्य में आगे रहते हैं। चाहे किसी नागरिक की व्यक्तिगत समस्या हो या विधानसभा क्षेत्र से जुड़ा कोई सामूहिक मुद्दा प्रमोद खारी हर वक्त लोगों के सहयोग और मदद के लिए तत्पर रहते हैं। उनका उद्देश्य सिर्फ एक है लक्सर की जनता की सेवा और क्षेत्र का विकास। जरूरतमंदों की सहायता से लेकर विकास कार्यों तक में निभाते हैं सक्रिय भूमिका। हर वर्ग हर समुदाय को साथ लेकर चलते हैं बिना किसी भेदभाव के।

Leave A Reply

Exit mobile version