टांडा महतौली गाँव में ट्रैक्टर टूर्नामेंट का जलवा, मुख्य अतिथ

लक्सर। टांडा महतौली गांव में मंगलवार को एक अनोखे और रोमांचक ट्रैक्टर टूर्नामेंट का आयोजन हुआ, जिसमें उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, हरियाणा और पंजाब समेत कई राज्यों से पहुंचे प्रतिभागियों ने भाग लिया।

इस खास आयोजन का उद्घाटन बतौर मुख्य अतिथि खानपुर विधायक उमेश कुमार ने सफेद झंडी दिखाकर किया। उन्होंने कहा कि यह टूर्नामेंट सिर्फ मनोरंजन का साधन नहीं, बल्कि किसानों के जुनून और तकनीकी नवाचार का जीवंत उदाहरण है।

विधायक उमेश कुमार ने इस दौरान कहा, “। ट्रैक्टर टूर्नामेंट जैसे आयोजनों से उनके आत्मविश्वास और तकनीकी समझ को नई पहचान मिलती है। मैं आयोजकों और सभी प्रतिभागियों को दिल से बधाई देता हूं। ऐसे कार्यक्रम गांवों में उत्साह और नवाचार दोनों का संचार करते हैं।”

https://devbhumiganga.com/wp-content/uploads/2025/07/1002475327.mp4

इस टूर्नामेंट में 80 से अधिक ट्रैक्टरों ने शिरकत की, जिनमें से कई शानदार ढंग से मोडिफाई किए गए थे। दर्शकों को नए डिजाइन, ताकतवर इंजन और देसी जुगाड़ की बेजोड़ मिसालें देखने को मिलीं।

https://devbhumiganga.com/wp-content/uploads/2025/07/1002475326.mp4

स्थानीय आयोजकों के अनुसार यह लक्सर क्षेत्र का पहला ट्रैक्टर टूर्नामेंट था, लेकिन क्षेत्र लवासियों की उत्साही भागीदारी को देखते हुए भविष्य में और बड़े स्तर पर आयोजन करने की योजना है।

Leave A Reply

Exit mobile version