लक्सर पुलिस ने नाबालिग से दुष्कर्म के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी वारदात के बाद लगातार अपनी लोकेशन बदलकर पुलिस को चकमा दे रहा था, लेकिन पुलिस की सूझबूझ और तकनीकी निगरानी से आखिरकार उसे गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने पीड़िता को भी सकुशल बरामद कर लिया है।
थाना लक्सर क्षेत्र निवासी एक व्यक्ति ने 13 जुलाई को रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उसकी नाबालिग पुत्री को अनित पुत्र राजकुमार निवासी फतवा, बहला-फुसलाकर भगा ले गया है। इस पर पुलिस ने पोक्सो एक्ट समेत बीएनएस की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी थी।
घटना को गंभीरता से लेते हुए एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल के निर्देश पर लक्सर पुलिस ने एक टीम गठित कर आरोपी की तलाश में जुट गई। आरोपी गिरफ्तारी से बचने के लिए लगातार अपना ठिकाना बदल रहा था, लेकिन पुलिस की तकनीकी टीम ने उसकी लोकेशन ट्रेस कर ली।
छह अगस्त को पुलिस ने आरोपी अनित को लक्सर क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया। साथ ही अपहृत किशोरी को भी सकुशल बरामद किया गया। पीड़िता का मेडिकल कराया गया है और बयान के आधार पर आगे की कार्रवाई की जा रही है।
पुलिस आरोपी को कोर्ट में पेश कर जेल भेजने की तैयारी में है।