लक्सर विधानसभा क्षेत्र में आज भाई बहन के पवित्र त्योहार राखी के अवसर पर लक्सर क्षेत्र की बहनों के द्वारा भाजपा नेता वरिष्ठ समाजसेवी प्रमोद खारी को राखी बांधी और ईश्वरी सौगात दी। इस अवसर पर बहनो ने कहा कि रक्षाबंधन दो शब्दों से मिलकर बना है तथा रक्षा और बंधन।
इस बंधन में बहन-अपने भाई की कलाई पर राखी बांधती है और भाई अपनी बहन की रक्षा करने का वचन देता है। उन्होंने कहा कि आज धीरे-धीरे इस प्यार के बंधन के मायने ही बदल गए हैं, लेकिन लक्सर क्षेत्र की बहनों अपने भाई प्रमोद खारी की कलाई पर राखी बांधकर बदले में महंगे उपहार न लेकर केवल मात्र अपने भाई प्रमोद खारी की लंबी आयु की कामना करती हैं।और सदैव अपने भाई प्रमोद खारी के साथ समाज सेवा के कार्य में कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी रहेगी।
उन्होंने कहा कि “लक्सर क्षेत्र की बहनों ने मुझे स्नेहपूर्वक बुलाकर राखी बाँधी — यह केवल एक धागा नहीं, बल्कि एक आशीर्वाद है, जो मुझे नई ऊर्जा और प्रेरणा देता है।जब मैं अपने लोगों के बीच आता हूँ, तो मन को विशेष शांति और खुशी मिलती है।रक्षाबंधन के इस पावन पर्व पर मैं लक्सर की समस्त बहनों को दिल से शुभकामनाएं देता हूँ।आप सभी का स्नेह और आशीर्वाद यूँ ही बना रहे — यही मेरी कामना है।” इस विशेष अवसर पर समस्त कार्यकर्ता भी मौजूद रहे।