एक आरोपी ₹5000 का इनामी, डकैती के मामले में चल रहा था वांछित
लक्सर। कोतवाली पुलिस ने वाहन चोरी की घटनाओं का खुलासा करते हुए दो शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपितों के पास से चोरी की पांच मोटरसाइकिलें बरामद की हैं। इनमें से एक आरोपी ₹5000 का इनामी बदमाश है, जो थाना भगवानपुर क्षेत्र में डकैती के मामले में वांछित चल रहा था।
पुलिस के अनुसार, 7 अगस्त को सौरभ निवासी सादौल माजरा, थाना मंगलौर ने बाइक चोरी की तहरीर दी थी। शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की। एसएसपी हरिद्वार द्वारा जिलेभर में वाहन चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने के निर्देश दिए गए थे।
लक्सर पुलिस ने गठित टीम के साथ क्षेत्र में दबिश देते हुए ग्राम अकबरपुर रोड स्थित एक खंडहर के पास से दो संदिग्धों को पकड़ा। पूछताछ में आरोपितों ने कई बाइक चोरी की वारदातों को कबूला। उनकी निशानदेही पर विभिन्न स्थानों से चोरी की गई पांच मोटरसाइकिलें बरामद की गईं।
महंगे शौक बने वजह, औने-पौने दामों में बेचते थे बाइक
पुलिस पूछताछ में सामने आया कि दोनों आरोपी महंगे शौक पूरे करने के लिए बाइक चोरी करते थे और उन्हें सस्ते दामों में बेचकर मुनाफा कमाते थे। आरोपी प्रवण पूर्व में भी चोरी की वारदातों में संलिप्त रह चुका है। वह थाना भगवानपुर में दर्ज डकैती के एक मामले में वांछित था और उस पर ₹5000 का इनाम घोषित है।पकड़े गए आरोपी अंकित पुत्र नेत्रपाल, निवासी धनोरा, थाना कलियर, जनपद हरिद्वार (उम्र 23 वर्ष),प्रवण पुत्र सुभाष चंद्र, निवासी धनोरी, थाना कलियर, जनपद हरिद्वार (उम्र 22 वर्ष) इनामी आरोपी
बरामद बाइकें
UK17P3055 (संबंधित मुकदमा: मु.अ.सं. 811/25, लक्सर),स्प्लेंडर प्लस (बिना नंबर, मुकदमा: मु.अ.सं. 388/25, पटेलनगर देहरादून),HR03Z3839, व अन्य दो बाइकें, जिनकी पहचान इंजन व चेसिस नंबरों से की गई
बरामदगी के आधार पर अभियोग में धारा बीएनएस की बढ़ोतरी की गई है। पुलिस मामले में आगे की कार्यवाही में जुटी है।