हरिद्वार-पूरकाजी नेशनल हाइवे को फोरलेन बनाने की कवायद शुरू

हरिद्वार से खानपुर होते हुए पूरकाजी तक नेशनल हाईवे-334ए को अब फोरलेन किया जाएगा। इस प्रस्ताव पर सहमति के लिए शुक्रवार को डीएम कार्यालय में जिलाधिकारी मयूर दीक्षित की अध्यक्षता में महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में लक्सर विधायक मोहम्मद शहजाद, खानपुर विधायक उमेश कुमार, हरिद्वार विधायक प्रतिनिधि अमित गौतम, पार्षद मयंक गुप्ता और एनएचएआई के अधिशासी अभियंता सुरेश तोमर समेत अन्य अधिकारियों की मौजूदगी रही।

बैठक में प्रस्तावित एलायमेंट पर सभी जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों ने सहमति जताई। जिलाधिकारी ने कहा कि इस परियोजना से जहां आम जनता को राहत मिलेगी, वहीं सड़क सुरक्षा के दृष्टिकोण से भी यह महत्वपूर्ण साबित होगी।

फोरलेन हाईवे से कई फायदे: जाम से निजात, दुर्घटनाओं में कमी

एनएचएआई के अधिशासी अभियंता सुरेश तोमर ने बताया कि कुल 43.5 किलोमीटर लंबे इस फोरलेन मार्ग से न केवल यातायात सुगम होगा, बल्कि ओवरटेकिंग की आवश्यकता कम होने से संभावित दुर्घटनाओं में भी भारी गिरावट आएगी। इसके अतिरिक्त जाम की समस्या भी काफी हद तक समाप्त हो जाएगी।

कम होगी दूरी, बचेगा समय

फोरलेन बनने के बाद खानपुर से हरिद्वार की वर्तमान दूरी 46.5 किमी से घटकर 43.5 किमी रह जाएगी। यानी करीब 3 किलोमीटर की सीधी कटौती होगी, जिससे यात्रा का समय और ईंधन दोनों की बचत होगी।

भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में बनेगा एलिवेटेड रोड

तोमर ने जानकारी दी कि सड़क के भीड़भाड़ वाले और आबादी क्षेत्रों में कुल 7.5 किलोमीटर लंबा एलिवेटेड रोड प्रस्तावित है। इससे ट्रैफिक बिना अवरोध आगे बढ़ेगा, जाम की स्थिति नहीं बनेगी और शहर के निवासियों के लिए भी यह मार्ग काफी उपयोगी सिद्ध होगा। साथ ही ईंधन की बचत और सड़क दुर्घटनाओं में भी कमी आएगी।

जनप्रतिनिधियों ने जताई सहमति

बैठक में मौजूद जनप्रतिनिधियों ने एनएच प्राधिकरण को निर्देश दिए कि डीपीआर तैयार करते समय इस बात का विशेष ध्यान रखा जाए कि किसी भी स्थानीय नागरिक को परेशानी न हो और सभी का जीवन अधिक सुगम और सुरक्षित बने।

Share.

Leave A Reply

Exit mobile version