पथरी क्षेत्र के गांव में हड़कंप, आरोपी युवक का भाई हिरासत में, मुख्य आरोपी फरार
हरिद्वार। पथरी थाना क्षेत्र के एक गांव में शनिवार को हुई घटना ने पूरे इलाके को स्तब्ध कर दिया। यहां 14 वर्षीय नाबालिग किशोरी से तीन युवकों द्वारा सामूहिक दुष्कर्म करने के प्रयास का मामला प्रकाश में आया है। आरोप है कि मौका पाकर तीनों आरोपी किशोरी को एक मकान में ले गए और उसके साथ जबरदस्ती करने लगे। इसी बीच आस-पास मौजूद कुछ युवकों को इस घटना की भनक लग गई।
बताया जा रहा है कि पकड़े जाने के डर से आरोपियों ने घबराकर किशोरी को मकान की छत से नीचे फेंक दिया। अचानक हुए इस हमले में किशोरी गंभीर रूप से घायल हो गई और वहीं बेहोश होकर गिर पड़ी। घटना की सूचना मिलते ही पथरी थाना पुलिस टीम मौके पर पहुंची और घायल किशोरी को तुरंत जिला अस्पताल भिजवाया, जहां उसका इलाज चल रहा है। चिकित्सकों के अनुसार उसकी हालत नाजुक बनी हुई है।
पुलिस ने इस मामले में मुख्य आरोपी के भाई को हिरासत में ले लिया है। जबकि मुख्य आरोपी और उसके दो साथी फरार हैं। पुलिस ने आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए अलग-अलग स्थानों पर दबिश शुरू कर दी है।
घटना के बाद पूरे गांव में तनाव और आक्रोश का माहौल है। ग्रामीणों ने पुलिस प्रशासन से मांग की है कि आरोपियों को जल्द गिरफ्तार कर सख्त से सख्त सजा दी जाए। पथरी थाना प्रभारी का कहना है कि मामले की गहन जांच की जा रही है और सभी आरोपियों को शीघ्र ही पकड़ लिया जाएगा।