लक्सर। जनपद हरिद्वार में लगातार हो रही बारिश के कारण गंगा नदी का जलस्तर लगातार बढ़ने से लक्सर विधानसभा क्षेत्र के तटीय गांवों में बाढ़ का खतरा मंडराने लगा है।
स्थिति को देखते हुए लक्सर विधायक मो. शहजाद रविवार को रामपुर रायघटी, रणजीतपुर, शौपरी (शिवपुरी) समेत कई गांवों के दौरे पर पहुंचे। इस दौरान उन्होंने ग्रामीणों से मुलाकात कर उनकी समस्याएं सुनीं और मौके पर मौजूद विभागीय अधिकारियों को त्वरित समाधान के निर्देश दिए।
विधायक ने कहा कि इस साल अधिक वर्षा और पहाड़ी क्षेत्रों से आ रहे तेज जल प्रवाह के कारण गंगा का जलस्तर तेजी से बढ़ा है। ऐसे में प्रशासन अलर्ट मोड पर है और किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए पूरी तैयारी की गई है। उन्होंने कहा, “सुरक्षा हमारी प्राथमिकता है और जनता का विश्वास ही मेरी शक्ति है।”
ग्रामीणों ने विधायक के गांव पहुंचने और समस्याओं को तुरंत सुनकर कार्रवाई करने पर उनका आभार जताया। विधायक ने सभी से अपील की कि वे अफवाहों से दूर रहें और प्रशासन के निर्देशों का पालन करें।